Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Bharat Song Slow Motion Celebs Reaction: भारत के स्लो मोशन गाने में दिशा पटानी की आंखों में डूबे दिखे सलमान खान, सितारों ने बांधे तारीफों के पुल

Salman Khan Bharat Song Slow Motion Celebs Reaction: भारत के स्लो मोशन गाने में दिशा पटानी की आंखों में डूबे दिखे सलमान खान, सितारों ने बांधे तारीफों के पुल

Salman Khan Bharat Song Slow Motion Celebs Reaction: भारत फिल्म का पहला गाना स्लो मोशन में रिलीज हो गया है. इस सॉन्ग में सलमान खान एक्ट्रेस दिश पटानी की आंखों में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर फिल्मी सितारें इस सॉन्ग को काफी पसंद कर रहे हैं. दिशा पटानी दबंग सलमान को इस गाने में किस करते हुए नजर आ रही हैं. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
Salman Khan Bharat Song Slow Motion Celebs Reaction
  • April 25, 2019 12:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: भारत फिल्म का पहला सॉन्ग स्लो मोशन में फाइनली आज रिलीज हो गया. इस सॉन्ग में सलमान खान और दिशा पटानी स्लो मोशन में एक दूसरे की आंखों में डूबते हुए नजर आ रहे हैं. दिशा पीली साड़ी में तो सलमान व्हाइट ड्रेस में बेमिसाल लग रहे हैं. सोशल मीडिया पर फिल्मी सितारों को भी ये सॉन्ग पसंद आ रहा है. दिशा पीले साड़ी में मदहोश डांस करती हुई नजर आ रही हैं. पहली बार किसी गाने में सलमान खान को कोई हिरोइन किस करते हुए नजर आ रही है. इस सॉन्ग में दोनों की केमस्ट्री शानदार लग रही है. इस गाने को विशाल शेखर ने कंपोज किया है और इसके लीरिक्स इरशाह कामिल के हैं.

सलमान खान के इस गाने के रिलीज से पहले इसका टीजर भी बीते दिन रिलीज किया गया था. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस गाने में कैटरीना कैफ कही भी नजर नहीं आ रही हैं हांलाकि कैटरीना इस फिल्म में मुख्य भूमिका अदा कर रही हैं. इस फिल्म के टीजर, ट्रेलर और  पोस्टर को भी दर्शक काफी पसंद कर चुके हैं. 5 जून ईद के मौके पर यह फिल्म रिलीज होगी.

भारत फिल्म की कहानी की बात की जाए तो सलमान खान के इस फिल्म में आपको कई अवतार नजर आने वाले हैं जो अपने देश भारत के लिए जीने और मरने की कसम भी खाते हैं वही अगर कैटरीना की बात की जाए तो वह इस फिल्म एक ओल्ड लेडी का किरदार निभाएंगी इस बात का अंदजा लगाया जा रहा है. 

अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही फिल्म भारत में सलमान खान, कैटरीना कैफ, दिशा पटानी के अलावा, तब्बू, नोरा फतेही,  जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर नजर आएंगे. फिल्म में सुनील ग्रोवर सलमान खान के दोस्त का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में दिशा पटानी के सेक्सी लुक के साथ साथ उनका जबरदस्त स्टंट भी उनके फैन्स को देखने को मिल सकता है.

Salman Khan Bharat Song Slow Motion Celebs Reaction: भारत के स्लो मोशन गाने में दिशा पटानी की आंखों में डूबे दिखे सलमान खान, सितारों ने बांधे तारीफों के पुल

Salman Khan Bharat Song Slow Motion Released, Watch Video: दिशा पटानी संग भारत के स्लो मोशन गाने पर सलमान खान के डांस ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, देखें वीडियो

Tags

Advertisement