Salman Khan Bharat Promotion: सलमान खान इन दिनों फिल्म भारत का प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म के लिए प्रमोशन के लिए कैटरीना कैफ संग सलमान पहुंचे द कपिल शर्मा शो और वहां पर उन्होंने अपने स्कूल के एक वाक्ये का जिक्र किया.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान की फिल्म भारत 5 जून ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म का सलमान खान के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कैटरीना कैफ सलमान खान इन दिनों भारत का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म के प्रमोशन के लिए सलमान खान कपिल शर्मा शो द कपिल शर्मा में भी नजर आए. सलमान खान ने इस शो में अपनी फिल्म से जुड़ी तो कई बात की साथ ही कैटरीना कैफ के साथ शो में पहुंचे सलमान खान ने अपने स्कूल के दिनों को भी याद किया और बताया कि कैसे उनकी मैम ने बिना गलती के उन्हें क्लास से बाहर निकाल दिया था.
सलमान खान ने बताया कि उनकी मैम ने उन्हें क्लास से बाहर निकाल कर सजा दे दी थी. उस समय सलमान खान के पिता सलीम खान स्क्रीप्ट राइटर थे, सलमान खान जब क्लास के बाहर खड़े थे तो उनके पिता अचानक वहां पहुंच गए और सलमान से सजा मिलने का कारण पूछा, सलमान ने जवाब दिया कि उन्हें नहीं पता कि की टीचर ने उन्हें सजा क्यों दी है, जब इंक्वायरी हुई तो पता चला कि सलमान खान की स्कूल फीस काफी दिनों से नहीं भरी गई है जिसके चलते सलमान को टीजर ने सजा दी. सलीम खान ने फौरन स्कूल की पूरी फीस भरी और टीचर ने अपनी इस गलती के लिए उनसे माफी भी मांगी.
सलमान खान की लाइफ में किस्से काफी है और बेहद मदेजार भी हैं. इससे पहले भी सलमान खान ने अपनी स्कूल से जुड़े कई किस्से सुनाए हैं. खैर फिलहाल तो सलमान खान की भारत रिलीज होने वाली है जिसमें वो कैटरीना कैफ संग रोमांस करते दिखाई देंगे. सलमान खान, कैटरीना कैफ के अलावा फिल्म में दिशा पटानी, नोरा फतेही, तब्बू, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ नजर आएंगे.
अली अब्बास जफर फिल्म भारत का निर्देशन कर रहे हैं. अली इससे पहले सलमान खान की फिल्म सुल्तान और टाइगर जिंदा है का निर्देशन कर चुके हैं. ये दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन साबित हुईं. भारत से सलमान खान के फैंस को काफी उम्मीदें हैं तो देखना होगा बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कितना धमाल करती है.