बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान फिल्म भारत 5 जून ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म में कैटरीना कैफ सलमान खान संग रोमांस करती नजर आएंगी. हालांकि कैटरीना कैफ मेकर्स की दूसरी पसंद हैं , आप जानते ही होंगे कि पहले इस फिल्म में सलमान खान संग प्रियंका चोपड़ा नजर आने वाली थीं लेकिन प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शादी के लिए इस फिल्म को छोड़ दिया. प्रियंका चोपड़ा के फिल्म छोड़ने पर सलमान खान को काफी गुस्सा भी आया, उन्होंने कई मंच पर मजाक – मजाक में प्रियंका चोपड़ा को ताने भी मार दिए , खैर अब एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में सलमान खान ने प्रियंका चोपड़ा को एक साहसी महिला बताया है.
सलमान खान ने अपने कमेंट में कहा, ‘प्रियंका चोपड़ा, के प्रति मेरी कोई दुश्मनी नहीं है. मैं उन्हें कोई ताने नहीं मार रहा हूं. लोग इस तरह की फिल्म के लिए अपने पति को छोड़ देते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि प्रियंका चोपड़ा ने किया है जो किया वाकई में चौंकाने वाला है. इसके साथ उन्होंने बोला, ‘प्रियंका ने अपने पूरे करियर में बेहतरीन काम किया है. प्रियंका चोपड़ा भारत में काम करना चाहती थीं लेकिन उनकी शादी के चलते उन्होंने इस फिल्म को छोड़ा. मैं प्रियंका चोपड़ा का शुक्रगुजार हूं जिसके चलते कैटरीना कैफ को ये फिल्म मिली. मुझे प्रियंका से कोई प्रॉब्लम नहीं है.’
आपको बता दें कैटरीना कैफ से भी प्रियंका चोपड़ा के फिल्म भारत छोड़ने पर सवाल किया गया था लेकिन उन्होंने ये कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया कि उन्हें इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है.
आपको बता दें भारत फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ के अलावा नोरा फतेही, दिशा पटानी, तब्बू, सुनील ग्रोवर, और जैकी श्रॉफ नजर आएंगे. फिल्म के दमदार ट्रेलर और बेहतरीन गानों ने पहले ही दर्शकों का दिल जीत लिया है और अब बस फिल्म के रिलीज होने की बारी है. आपको बता दें सलमान खान की पिछली रिलीज फिल्म रेस 3 ने उनके फैंस को खासा निराश किया था तो ऐसे में देखना होगा कि सलमान खान भारत से अपने फैंस की उस निराशा को दूर कर पाएंगे या नहीं.
Bharat Poster: भारत रिलीज से एक दिन पहले सरहद पर नजर आए सलमान खान, देखिए फिल्म का दमदार पोस्टर
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…
सर्दियों का मौसम आते ही बाजार में तरह-तरह की सब्जियां मिलने लगती हैं। कुछ सब्जियां…
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI ने इसके लिए कोई विशेष नियम नहीं बनाए…
राजधानी दिल्ली में महिलाओं के साथ हो रही हैवानियत थमने का नाम नहीं ले रही…
प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी निराश हैं.…
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। इस बार…