Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Bharat Poster Social Media Reaction: भारत से सामने आए सलमान खान और कैटरीना कैफ के नए लुक ने फैन्स का जीता दिल

Salman Khan Bharat Poster Social Media Reaction: भारत से सामने आए सलमान खान और कैटरीना कैफ के नए लुक ने फैन्स का जीता दिल

Bharat Poster Social Media Reaction: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत का पांचवा पोस्टर रिलीज हुआ है. अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म भारत के इस नए पोस्टर में सलमान खान और कैटरीना कैफ के चेहरे पर दर्द दिख रहा है. बता दें कि फिल्म भारत का ट्रेलर 24 अप्रैल को रिलीज होगा, जबकि फिल्म 5 जून को रिलीज हो रही है.

Advertisement
salman khan katrin kaif bharat fifth poster gets fabulous reactions by fans on social media
  • April 19, 2019 12:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत का पांचवा पोस्टर रिलीज हुआ है. अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म भारत के नए पोस्टर में सलमान खान और कैटरीना कैफ का नया लुक सामने आया है. फिल्म के इस पोस्टर सलमान खान और कैटरीना कैफ का भारत के 1990 की जर्नी का लुक सामने आया है. इस पोस्टर में भी सलमान और कैटरीना के लुक को उनके फैन्स की तरफ से प्यार मिल रहा है. यही वजह है कि लोग सोशल मीडिया के जरिए भारत के नए पोस्टर को लेकर शानदार रिव्यू दे रहे हैं. भारत में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा दिशा पटानी और सुनील ग्रोवर भी लीड रोल में मौजूद हैं. फिल्म भारत 5 जून को ईद के मौके पर सिनेमाघऱों में रिलीज हो रही है.

सलमान खान की फिल्म भारत का धमाकेदार ट्रेलर 24 अप्रैल को रिलीज होने जा रहा है. ट्रेलऱ रिलीज होने में अब सिर्फ 5 दिन ही बाकी है. इससे पहले भारत का यह पोस्टर सामने आया है. ट्रेलर को लेकर लोगों की उत्सुकता बरकरार रखते हुए मेकर्स आए दिन फिल्म के नए – नए पोस्टर शेयर कर रहे हैं. इससे पहले 4 पोस्टर और जारी किए जा चुके हैं. भारत के इस पोस्टर में सलमान खान के चेहरे पर मुस्कान होते हुए भी उनकी परेशानी साफ झलक रही है.

वहीं कैटरीना कैफ इस पोस्टर में भी साड़ी पहने ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं.  सलमान खान ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है- हर मुस्कुराते चेहरे के पीछे दर्द छिपा रहता है और वहीं दर्द आपको जिंदा रखता है. इस पोस्टर के साथ सलमान खान ने हैशटैग लिया है #BharatKaVaada. बता दें कि सलमान खान ने फिल्म के सभी पोस्टर के साथ अलग-अलग हैशटैग लगाए हैं.

https://twitter.com/Usman50632304/status/1119119454124695554

https://twitter.com/SalmansFauj/status/1119112558277877761

https://twitter.com/TigerSK27/status/1118750228754997248

 

Salman Khan Katrina Kaif Bharat Poster: भारत के लेटेस्ट पोस्टर में सलमान खान कैटरीना कैफ के चेहरे पर दिखा दर्द

Inshallah Suryavanshi Film Box Office Clash: सलमान खान  आलिया भट्ट की इंशाअल्लाह और अक्षय कुमार की सूर्यवंशी का बॉक्स ऑफिस पर अगले साल ईद के मौके पर होगा महामुकाबला !

Tags

Advertisement