Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Bharat Photo: अली अब्बास जफर ने कैटरीना कैफ की फिल्म भारत से शेयर किया सलमान खान का नया दमदार लुक

Salman Khan Bharat Photo: अली अब्बास जफर ने कैटरीना कैफ की फिल्म भारत से शेयर किया सलमान खान का नया दमदार लुक

Salman Khan Bharat Photo: बॉलीवुड निर्देशक अली अब्बास जफर ने फिल्म भारत से सलमान खान की नई फोटो शेयर की है. इस फोटो में सलमान खान नेवी ऑफिसर के लुक में नजर आ रहे हैं. सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत ईद के मौके पर 5 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म में सलमान, कैटरीना के अलावा दिशा पटानी और सुनील ग्रोवर भी लीड रोल में मौजूद हैं.

Advertisement
Ali Abbas Zafar shares Salman Khan new photo from Katrina Kaif movie Bharat
  • May 12, 2019 1:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान और कैटरीना कैफ फिल्म भारत जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने आ रही है. अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी फिल्म भारत को लेकर फैन्स काफी उतावले हैं. मेकर्स फिल्म की रिलीज से पहले आए दिन भारत से नए – नए पोस्टर्स, लुक गाने औऱ वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिसे देखने के फैन्स के लिए फिल्म को लेकर इंतजार करना  और भी मुश्किल होता जा रहा है. इस बीच फिल्म भारत से सलमान खान की एक नई फोटो सामने आई है.

दरअसल, भारत के निर्देशक अली अब्बास जफर ने फिल्म से सलमान खान की नई फोटो शेयर की है. इस फोटो में सलमान खान का भारत से नेवी लुक सामने आ रहा है. भारत की नई फोटो में सलमान खान किसी दरवाजे के बीच से झांकते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो में सलमान खान नेवी का यूनिफॉर्म और टोपी पहने दिख रहे हैं. मूछ के साथ एंग्री यंग मैन का लुक सलमान खान पर काफी जंच रहा है. 

कुछ ही देर पहले शेयर की गई सलमान खान की यह फोटो सोशल मीडिय पर वायरल हो चुकी है. फोटो को शेयर करते हुए अली अब्बास जफर ने कैप्शन में फिल्म की ऱिलीज डेट की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है- भारत ईद 2019 … हाल ही में फिल्म भारत का नया गाना ऐथे आ रिलीज किया गया था. ऐथे सॉन्ग में सलमान खान और कैटरीना कैफ की रोमांटिक कैमिस्ट्री देखने को मिली थी.

गाने में कैटरीना कैफ और सलमान खान की कैमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद भी आई है. वहीं इससे पहले भारत का चाश्नी सॉन्ग रिलीज किया गया था. इसमें भी सलमान खान और कैटरीना कैफ ही नजर आए थे. वहीं फिल्म के स्लो मोशन गाने में सलमान खान और दिशा पटानी की हॉट कैमिस्ट्री ने तहलका मचा कर रख दिया था. 

katrina kaif Elle Magazine photoshoot: मैगजीन के हॉट फोटोशूट से बिकिनी टॉप में शेयर किया कैटरीना कैफ ने लेटेस्ट फोटो, दिखा हॉट लुक

Katrina Kaif Mystery Man Photo: विक्की कौशल संग अफेयर की खबरों के बीच कैटरीना कैफ ये किसका हाथ थामे कैमरे में हुईं कैद

Tags

Advertisement