बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान कैटरीना कैफ की फिल्म भारत इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. 5 जून को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे देगी. सलमान खान की इस फिल्म के लिए उनके फैंस खासे उत्सुक हैं. भारत में सलमान खान के कई लुक देखने को मिलेंगे. सलमान खान ने अपने पांच लुक रिवील किए हैं. जवानी से लेकर बुढ़ापे के लुक में सलमान खान फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने सलमान खान के फिल्म से बुढ़ापे लुक को लेकर खुलासा किया है कि इस लुक में सलमान खान को तैयार करने में लगभग ढाई घंटे लग गए थे.
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही फिल्म भारत में सलमान खान कैटरीना कैफ के अलावा दिशा पटानी, नोरा फतेही, तब्बू. सुनी ग्रोवर और जैकी श्रॉफ नजर आएंगे. दिशा पटानी पहली बार सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ काम करने जा रही हैं जिसको लेकर वो दिशा खासा उत्साहित हैं. फिल्म में दिशा पटानी के सेक्सी लुक के साथ उनका जबरदस्त स्टंट भी देखने को मिलेगा.
हाल ही में भारत का दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ और दर्शकों का दिल जीत गया. वहीं फिल्म के तीन गाने भी रिलीज हो चुके हैं. स्लो मोशन गाने में दिशा पटानी संग सलमान खान की केमिस्ट्री को पसंद किया गया वहीं चाशनी गाने में कैटरीना कैफ के साथ सलमान खान की जोड़ी ने दिल जीत लिया. फिल्म का शादी वाला गाना ऐथे आ भी लोगों ने काफी पसंद किया.
सलमान खान हर साल ईद के मौके पर अपने फैंस को अपनी बड़ी फिल्म रिलीज करके तोहफा देते हैं. और इस साल भारत इस मौके पर रिलीज होने जा रही हैं, सलमान खान के फैंस को उनकी इस फिल्म से खासी उम्मीदे हैं.
सलमान खान की पिछली रिलीज फिल्म रेस 3 ने उनके फैंस को काफी निराश कर दिया था और अब भारत सिमेनाघरों में दमदार दस्तक देने जा रही है, देखते हैं ये फिल्म उनके फैंस का दिल जीतने में कितनी कामयाब होती है.
भारत फरवरी में एयरो-इंडिया 2025 प्रदर्शनी की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है, ऐसे…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने को लेकर शिवसेना-यूबीटी सांसद अनिल देसाई…
यूपी में स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…
बता दें कि दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी…
बिहार के लखीसराय जिले में एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया है। इस रेल हादसे…
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में जस्टिन ट्रूडो सरकार को बड़ा झटका लगा है। कनाडा…