Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Bharat old look: भारत में सलमान खान के बुजुर्ग लुक को तैयार करने में लगे इतने घंटे, निर्देशक अली अब्बास जफर का खुलासा

Salman Khan Bharat old look: भारत में सलमान खान के बुजुर्ग लुक को तैयार करने में लगे इतने घंटे, निर्देशक अली अब्बास जफर का खुलासा

Salman Khan Bharat old look: अली अब्बास जफर की फिल्म भारत में सलमान खान के कई लुक देखने को मिलेंगे. जवानी से लेकर बुढापे लुक में सलमान खान अपने अभिनय से धमाल मचाएंगे. सलमान खान के बुजुर्ग लुक को तैयार करने में कई घंटे लग गए थे फिल्म के निर्देशक ने इस बात का खुलासा किया है.

Advertisement
Salman Khan Bharat old look
  • May 10, 2019 11:34 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान कैटरीना कैफ की फिल्म भारत इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. 5 जून को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे देगी. सलमान खान की इस फिल्म के लिए उनके फैंस खासे उत्सुक हैं. भारत में सलमान खान के कई लुक देखने को मिलेंगे. सलमान खान ने अपने पांच लुक रिवील किए हैं. जवानी से लेकर बुढ़ापे के लुक में सलमान खान फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने सलमान खान के फिल्म से बुढ़ापे लुक को लेकर खुलासा किया है कि इस लुक में सलमान खान को तैयार करने में लगभग ढाई घंटे लग गए थे. 

अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही फिल्म भारत में सलमान खान कैटरीना कैफ के अलावा दिशा पटानी, नोरा फतेही, तब्बू. सुनी ग्रोवर और जैकी श्रॉफ नजर आएंगे. दिशा पटानी पहली बार सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ काम करने जा रही हैं जिसको लेकर वो दिशा खासा उत्साहित हैं. फिल्म में दिशा पटानी के सेक्सी लुक के साथ उनका जबरदस्त स्टंट भी देखने को मिलेगा. 

https://www.youtube.com/watch?v=lbaowaR5m5g

हाल ही में भारत का दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ और दर्शकों का दिल जीत गया. वहीं फिल्म के तीन गाने भी रिलीज हो चुके हैं. स्लो मोशन गाने में दिशा पटानी संग सलमान खान की केमिस्ट्री को पसंद किया गया वहीं चाशनी गाने में कैटरीना कैफ के साथ सलमान खान की जोड़ी ने दिल जीत लिया. फिल्म का शादी वाला गाना ऐथे आ भी लोगों ने काफी पसंद किया. 

सलमान खान हर साल ईद के मौके पर अपने फैंस को अपनी बड़ी फिल्म रिलीज करके तोहफा देते हैं. और इस साल भारत इस मौके पर रिलीज होने जा रही हैं, सलमान खान के फैंस को उनकी इस फिल्म से खासी उम्मीदे हैं. 

सलमान खान की पिछली रिलीज फिल्म रेस 3 ने उनके फैंस को काफी निराश कर दिया था और अब भारत सिमेनाघरों में दमदार दस्तक देने जा रही है, देखते हैं ये फिल्म उनके फैंस का दिल जीतने में कितनी कामयाब होती है. 

Bharat Song Aithey Aa Song Realease: भारत का वेडिंग सॉन्ग ऐथे आ रिलीज, सलमान खान कैटरीना कैफ की केमिस्ट्री जीत लेगी दिल

Salman Khan Film Veteran Remake: दबंग 3 में पुलिस ऑफिसर के बाद कोरियाई फिल्म वेटरन के रीमेक में सलमान खान निभाएंगे जासूस की भूमिका

Tags

Advertisement