Salman Khan Bharat New Look Celebs Reaction: भारत का नया लुक सामने आया है. इस लुक में वह सलमान खान काकी यंग दिख रहे हैं. फिल्मों सितारोें को भारत की जवानी काफी पसंद आ रही है. इससे पहले इस फिल्म नया पोस्टर पिछले दिन रिलीज हुआ था जिसमें सलमान काफी ओल्ड दिख रहे थे.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: सलमान खान की भारत फिल्म का नया लुक सामने आया है. इस लुक में सलमान बेहद जवान दिख रहे हैं. इस पोस्टर के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि जवानी हमारी जानेमन थी. इस पोस्टर में सलमान खान बेहद ही डेसिंग लग रह हैं. इस लुक से पहले भारत फिल्म का नया पोस्टर कल भी रिलीज हुआ था. कल रिलीज हुए पोस्टर में वह काफी ओल्ड मेन दिख रहे थे. सोशल मीडिया पर आज रिलीज हुए लुक को लेकर काफी चर्चा बनी हुई है. फिल्मी सितारों ने भी सलमान के इस लुक की तारीफ की.
भारत फिल्म में सलमान का कई सारे लुक आपको देखने को मिलेंगे. इस फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है. इस टीजर में भी सलमान के कई रुप देखने को मिले थे. इस टीजर में कैटरीना कैफ कही भी नजर नहीं आई थी, इसलिे दर्शक कैटरीना के लुक को देखने के लिए काफी बेताब हैं. बताते चले की ईद के मौके पर यह फिल्म रिलीज होगी. इस फिल्म के रिलीज से पहले इस सभी की निगाहें इस फिल्म के ट्रेलर पर है, जो जल्द ही रिलीज होगा.
Jawaani humari Jaaneman thi!😍 🎪 #BharatKiJawaani @Bharat_TheFilm @BeingSalmanKhan @aliabbaszafar @atulreellife @itsBhushanKumar #KatrinaKaif #Tabu @sonalikulkarni @DishPatani @WhoSunilGrover @norafatehi @iaasifsheikh @nikhilnamit @reellifeprodn @SKFilmsOfficial @TSeries pic.twitter.com/cMroFSpWwN
— Jackie Shroff (@bindasbhidu) April 16, 2019
Jawaani humari Jaaneman thi!😍 🎪 #BharatKiJawaani @Bharat_TheFilm @BeingSalmanKhan @aliabbaszafar @atulreellife @itsBhushanKumar #KatrinaKaif #Tabu @bindasbhidu @sonalikulkarni @DishPatani @norafatehi @iaasifsheikh @nikhilnamit @reellifeprodn @SKFilmsOfficial @tseries pic.twitter.com/J8oyRVRsdN
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) April 16, 2019
Jawaani humari Jaaneman thi!😍 🎪 #BharatKiJawaani@Bharat_TheFilm @BeingSalmanKhan @aliabbaszafar @atulreellife @itsBhushanKumar #KatrinaKaif #Tabu @bindasbhidu @sonalikulkarni @WhoSunilGrover @norafatehi @iaasifsheikh @nikhilnamit @reellifeprodn @SKFilmsOfficial @tseries pic.twitter.com/8qbhF4xujD
— Disha Patani (@DishPatani) April 16, 2019
https://twitter.com/itsBhushanKumar/status/1118025989882351616
Love the look! And I'm sure that “Rangeen Zindagi” will make for an epic story! #Bharat @BeingSalmanKhan@Bharat_TheFilm @aliabbaszafar @atulreellife @itsBhushanKumar #KatrinaKaif #Tabu @bindasbhidu @DishPatani @WhoSunilGrover @nikhilnamit @ReelLifeProdn @SKFilmsOfficial @TSeries https://t.co/MsTRG3OARh
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) April 15, 2019
भारत फिल्म में सलमान के अपोजिट आपको कैटरीना कैफ नजर आएंगी. बताते चले की कैटरीना कैफ से पहले इस फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा को साइन किया था, लेकिन उन्होंने अपनी शादी के चलते इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. दिसंबर में प्रियंका ने अमेेरिकी सिंगर निक जोनास से शादी की.
सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी कई फिल्मों में एक साथ नजर आ चुकी हैं. इनकी जोड़ी को दर्शक काफी पसंद भी करते हैं . इस बार भी दर्शक इनकी नई फिल्म भारत का इतंजार कर रहे है. भारत के रिलीज के बाद ही यह तय होगा कि उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का दिल पाएगी या नहीं.