Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Slow Motion Song Making BTS Video: फिल्म भारत से स्लो मोशन गाने का मेकिंग वीडियो OUT, देखें कैसे बैठाई दिशा पटानी ने सलमान खान के साथ कमेस्ट्री

Slow Motion Song Making BTS Video: फिल्म भारत से स्लो मोशन गाने का मेकिंग वीडियो OUT, देखें कैसे बैठाई दिशा पटानी ने सलमान खान के साथ कमेस्ट्री

Salman Khan Bharat Slow Motion Song Making BTS Video: अली अब्बास जफर की भारत फिल्म से सलमान खान और दिशा पटानी गाना स्लो मोशन का मेकिंग वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को टी-सीरीज ने भी यूट्यूब पर शेयर किया. बता दें इस गाने को श्रेया गोषाल और नक्काश अजीज ने गाया है.

Advertisement
Salman Khan Bharat Movie Slow Motion Song Making Video
  • April 29, 2019 9:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान और दिशा पटानी का गाना स्लो मोशन कुछ दिन पहले ही भारत फिल्म से रिलीज किया गया. जिसमें दिशा पटानी येलो साड़ी पहने शानदार आइटम नंबर करती नजर आईं. इस गाने को एक बार फिर गति देते हुए स्टार्स ने भारत फिल्म से स्लो मोशन मेकिंग वीडियो शेयर किया है जिसमें सभी स्टार्स ने गाने से जुड़े अपने अनुभव शेयर किए. वीडियो में उनके को-स्टार्स सुनील ग्रोवर भी नजर आ रहे हैं.

दिशा पटानी ने स्लो मोशन गाने का मेकिंग वीडियो शेयर किया. इस वीडियो को टी-सीरीज ने भी यूट्यूब पर शेयर किया. जिसमें दिशा पटानी सलमान खान के साथ काम के अनुभव को साझा करती हैं. वह कहती हैं कि सलमान खान सर के साथ काम करना बहुत शानदार अनुभव था. साथ ही सुनील ग्रोवर कहते हैं कि मुझे डांस आता नहीं हैं लेकिन एन्जॉय करना बेहद पसंद हैं. वीडियो की शुरुआत में ही डायरेक्टर अली अब्बास जफर भी नजर आते हैं.

स्लो मोशन मेकिंग वीडियो में गाने को म्योजिक देने वाले विशाल शेखर भी नजर आते हैं तो वहीं सिंगर श्रेया घोषाल और नक्काश अजीज भी गाने की तैयारी करते नजर आ रहे हैं. बता दें स्लो मोशन गाने को दिशा पटानी और सलमान खान पर फिल्माया गया है.

भारत फिल्म को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं. जिसमें दिशा और सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ, तब्बू, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ नजर आएंगे. फिल्म ईद के मौके पर जून 2019 में रिलीज होगी. जिसका फैंस को अभी से बेसब्री से इंतजार हैं.

भारत फिल्म का ट्रेलर और कई पोस्टर रिलीज हो चुके हैं. इससे पहले कैटरीना कैफ का लुक भी रिलीज हो चुका है जिसमें वह कर्ल हेयर और साड़ी पहने हुए नजर आ रही थीं. उन्होंने बताया था कि वह फिल्म में कुमुंद रैना का रोल निभाने जा रही हैं.

https://www.instagram.com/p/Bw11Q0fFkV3/

https://www.instagram.com/p/BwuF48fApFX/

https://www.instagram.com/p/Bwt1gJrg0p7/

https://www.instagram.com/p/Bwrs-pNANsi/

https://www.instagram.com/p/BwqyfO4ACZw/

https://www.instagram.com/p/BwYp88CAiPv/

Bollywood Celebs Caste Vote in Lok Sabha Elections 2019: इन बॉलीवुड सेलेब्स ने लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में किया मतदान

https://www.youtube.com/watch?v=CHR3H5njjm8

Tags

Advertisement