Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Bharat Motion Poster: भारत की जर्नी का धमाकेदार मोशन पोस्टर रिलीज, कई लुक में नजर आए सलमान खान

Salman Khan Bharat Motion Poster: भारत की जर्नी का धमाकेदार मोशन पोस्टर रिलीज, कई लुक में नजर आए सलमान खान

Salman Khan Bharat Motion Poster: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है. अली अब्बास जफर की फिल्म भारत के इस मोशन पोस्टर में सलमान खान 5 अलग-अलग लुक में नजऱ आ रहे हैं. इस मोशन पोस्टर में सलमान खान की भारत जर्नी की झलक दिखाई गई है. इससे पहले 24 अप्रैल को अली अब्बास जफर की फिल्म भारत का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. बता दें कि फिल्म 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज हो रही है.

Advertisement
Salman Khan different looks from Katrina kaif starrer film Bharat
  • April 20, 2019 11:35 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत का मोशन पोस्ट रिलीज हुआ है. इससे पहले 24 अप्रैल को अली अब्बास जफर की फिल्म भारत का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. फिल्म के प्रमोशन को लेकर मेकर्स किसी भी तरह की कोई कोताही बरतना नहीं चाहते हैं. यही वजह है कि ट्रेलर रिलीज के ऐलान के बाद से ही फिल्म के नए- नए पोस्टर जारी किए जा रहे है. जिसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ के कई लुक देखने को मिले. इस बीच मेकर्स ने भारत का एक और धमाकेदार मोशन पोस्टर जारी किया है. फिल्म भारत के मोशन पोस्टर में सलमान खान के जवानी से लेकर बुढ़ापे तक का सभी लुक एक साथ देखने को मिल रहा है.

दरअसल, सुपरस्टाऱ सलमान खान ने कुछ देर पहले ही अपने ट्वीटर अकाउंट पर भारत का मोशन पोस्टर शेयर किया है. इस मोशन पोस्टर की शुरुआत में प्रोडक्शन हाउस के बारे में इंट्रोडक्शन देते हुए एक – एक करके सलमान खान के सभी कई लुक दिखाए जा रहे हैं. हालांकि सलमान खान के ये सभी लुक पहले ही दिखाए जा चुके हैं, लेकिन इस मोशन पोस्टर में भारत की जर्नी में सलमान के सभी लुक एक साथ दिखाए गए हैं. 

सलमान खान का पहला लुक दिखा गया है साल 1964 का . इस लुक में सलमान खान का रंगीला अंदाज देखने को मिल रहा है. वहीं उनकी भारत जर्नी का दूसरा लुक है साल 1970 का जिसे देखकर लगता है कि सलमान किसी मिल में काम कर रहे हैं.

इसके बाद आता है भारत की जर्नी में सलमान खान का धमाकेदार नेवी लुक. इस लुक में भाईजान नेवी की यूनिफॉर्म पहने दिख रहे हैं. वहीं भारत की जर्नी में साल 1990 को सलमान खान का लुक में उनके चेहरे पर दर्द झलक रहा है. वहीं साल 2010 में तक की जर्नी में सलमान खान का ओल्ड लुक पहले ही सभी को हैरान कर चुका है.

Salman Khan Bharat Poster Social Media Reaction: भारत से सामने आए सलमान खान और कैटरीना कैफ के नए लुक ने फैन्स का जीता दिल

Salman Khan Katrina Kaif Bharat Poster: भारत के लेटेस्ट पोस्टर में सलमान खान – कैटरीना कैफ के चेहरे पर दिखा दर्द

 

 

Tags

Advertisement