Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Bharat Look Social Media Reaction: भारत में 60 साल के बुजुर्ग के लुक में भी सलमान खान ने जीता दिल, फैन्स बोले- शानदार भाईजान

Salman Khan Bharat Look Social Media Reaction: भारत में 60 साल के बुजुर्ग के लुक में भी सलमान खान ने जीता दिल, फैन्स बोले- शानदार भाईजान

Salman Khan Bharat Look Social Media Reaction: अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म भारत से सलमान खान का नया लुक सामने आया है. फिल्म भारत के इस नए पोस्टर में सलमान खान 60 साल के बुजुर्ग के लुक दिख रहे हैं. फिल्म भारत का ट्रेलर 24 अप्रैल को रिलीज होगा, जबकि सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म भारत ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
Salman Khan's stunning new look of an old man in Bharat new poster gets fabulous reaction by fans
  • April 15, 2019 12:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बन रही सलमान खान की फिल्म भारत का नया पोस्टर सामने आया है. फिल्म भारत के इस नए पोस्टर में सलमान खान का नया लुक रिवील किया गया है. भारत के इस नए लुक पोस्टर में सलमान खान 60 साल के बुजुर्ग के लुक दिख रहे हैं. भारत से सामने आया सलमान खान का यह लुक आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. सफेद बाल और सफेद दाढ़ी में सलमान खान को देख उनके फैन्स लगातार ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम के जरिए रिएक्शन दे रहे हैं. इतना ही नहीं ट्विटर पर भी सलमान खान का यह नया भारत लुक टॉप 10 में ट्रेंड कर रहा है.  

सलमान खान की फिल्म भारत 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज होगी. जल्द ही फिल्म भारत का धमाकेदार ट्रेलर भी रिलीज होने जा रहा है.इससे पहले सलमान खान ने भारत से अपना नया लुक मजेदार कैप्शन के साथ शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि जितने सफेद बाल मेरे सर और दाढ़ी में हैं उससे ज्यादा रंगीन मेरी जिदंगी रही है. थोड़ी देर पहले डाली गई इस फोटो पर काफी संख्या में लाइक और कमेंट आ चुके हैं. फिल्म भारत में सलमान खान और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. 

इस लुक से पहले कैटरीना कैफ ने कल भारत ट्रेलर के रिलीज होने की जानकारी भी सांझा की थी. सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि भारत फिल्म का ट्रेलर आने वाले 10 दिन के अंदर रिलीज होगा.  इस फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है.  इस टीजर में सलमान खान के कई रुप देखने को मिले थे, लेकिन कैटरीना इस टीजर में कही भी नजर आईं.

Salman Khan Bharat Look Social Media Reaction:

https://twitter.com/ibeingdevil/status/1117664095078010881

https://twitter.com/ibeingdevil/status/1117672379323437056

https://twitter.com/iBeingUmer/status/1117672160263397376

Salman Khan Bharat First Look: भारत के सेट से लीक हुआ सलमान खान का फर्स्ट लुक, 60 साल बुजुर्ग बने हैं दबंग खान

Bharat Trailer Release Date: इंतजार खत्म, 10 दिन बाद रिलीज होगा कैटरीना कैफ और सलमान खान की भारत का ट्रेलर

Tags

Advertisement