Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Bharat Look Social Media Reaction: सलमान खान की फिल्म भारत का नया पोस्टर रिलीज, सोशल मीडिया पर #BharatKiJawaani नंबर वन ट्रेंड

Salman Khan Bharat Look Social Media Reaction: सलमान खान की फिल्म भारत का नया पोस्टर रिलीज, सोशल मीडिया पर #BharatKiJawaani नंबर वन ट्रेंड

Salman Khan Bharat Look Social Media Reaction: अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म भारत से सलमान खान का एक और नया लुक सामने आया है. फिल्म भारत के इस नए पोस्टर में सलमान खान काफी डैशिंग लुक में नजक आ रहे हैं. फिल्म भारत का ट्रेलर 24 अप्रैल को रिलीज होगा और फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी.

Advertisement
  • April 16, 2019 12:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बन रही सलमान खान की फिल्म भारत का एक और नया पोस्टर सामने आया है. फिल्म भारत के इस नए पोस्टर में सलमान खान का एक और नया लुक रिवील किया गया है. पोस्टर में सलमान खान काफी यंग दिखाई दे रहे हैं. साथ ही सलमान ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है कि जवानी हमारी जानेमन थी, जो शेयर होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर #BharatKiJawaani नंबर वन ट्रेंड कर रहा है. सलमान के फैंस फिल्म के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और जैसे-जैसे इस फिल्म के पोस्टर एक-एक करके सामने आ रहे हैं वैसे-वैसे फैंस की बेसब्री का बान भी टूटता जा रहा है.

सलमान खान के फैंस को ये पोस्टर भी काफी पसंद आ रहा है. जब से ये पोस्टर शेयर किया गया है उसके बाद से ही ये सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. इस नए पोस्टर में सलमान खान को देख उनके फैंस लगातार ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम के जरिए रिएक्शन दे रहे हैं. इतना ही नहीं ट्विटर पर भी सलमान खान का ये नया भारत लुक टॉप में ट्रेंड कर रहा है. सलमान खान की फिल्म भारत 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज होगी. जल्द ही फिल्म भारत का धमाकेदार ट्रेलर भी रिलीज होने जा रहा है.

https://www.instagram.com/p/BwTgMPGlIRG/

वहीं इससे पहले सलमान खान ने भारत से अपना नया लुक मजेदार कैप्शन के साथ शेयर किया था. उन्होंने लिखा था कि जितने सफेद बाल मेरे सर और दाढ़ी में हैं उससे ज्यादा रंगीन मेरी जिदंगी रही है. थोड़ी देर पहले डाली गई इस फोटो पर काफी संख्या में लाइक और कमेंट आ चुके हैं. फिल्म भारत में सलमान खान और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. साथ ही इस लुक से पहले कैटरीना कैफ ने कल भारत ट्रेलर के रिलीज होने की जानकारी भी शेयर की थी.

https://www.instagram.com/p/BwQ7bL4Fp4p/

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा था कि भारत फिल्म का ट्रेलर 10 दिन के अंदर रिलीज होगा.  इस फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है.  इस टीजर में सलमान खान के कई रुप देखने को मिले थे, लेकिन कैटरीना इस टीजर में कही भी नजर आईं.

https://twitter.com/Beingshettydon/status/1118033491197739013

Salman Khan Bharat Look Social Media Reaction:

https://twitter.com/ibeingdevil/status/1118026184015532032

https://twitter.com/beingimrankhn/status/1118028334833852416

https://twitter.com/iBeingUmer/status/1118027025137197056

https://twitter.com/ppritam009/status/1118032323805679616

Salman Khan Bharat Look: जबरदस्त टैगलाइन के साथ सलमान खान ने शेयर किया भारत से अपना दूसरा लुक, डैशिंग अंदाज में आए नजर

Salman Khan Bharat First Look: भारत के सेट से लीक हुआ सलमान खान का फर्स्ट लुक, 60 साल बुजुर्ग बने हैं दबंग खान

Tags

Advertisement