बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान की फिल्म भारत का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म भारत के पोस्टर में सलमान खान का नया लुक सामने आया है. फिल्म के नए पोस्टर में सलमान खान का 60 साल के बुजुर्ग का लुक रिवील किया गया है, जिसे फैन्स से लेकर सेलिब्रिटी तक सभी को चौंका दिया है. सलमान खान का यह डैशिंग बुजुर्ग अवतार फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का भी दिल जीत रहा है. बता दें कि ईद के मौके पर रिलीज हो रही सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत का ट्रेलर 24 अप्रैल को आउट किया जाएगा.
सलमान खान की फिल्म भारत 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज होगी. जल्द ही फिल्म भारत का धमाकेदार ट्रेलर भी रिलीज होने जा रहा है.इससे पहले सलमान खान ने भारत से अपना नया लुक मजेदार कैप्शन के साथ शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि जितने सफेद बाल मेरे सर और दाढ़ी में हैं उससे ज्यादा रंगीन मेरी जिदंगी रही है. थोड़ी देर पहले डाली गई इस फोटो पर काफी संख्या में लाइक और कमेंट आ चुके हैं. फिल्म भारत में सलमान खान और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
इस लुक से पहले कैटरीना कैफ ने कल भारत ट्रेलर के रिलीज होने की जानकारी भी सांझा की थी. सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि भारत फिल्म का ट्रेलर आने वाले 10 दिन के अंदर रिलीज होगा. इस फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है. इस टीजर में सलमान खान के कई रुप देखने को मिले थे, लेकिन कैटरीना इस टीजर में कही भी नजर आईं.
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…