बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान की फिल्म भारत रिलीज से पहले विवादों में फंसती नजर आ रही है. दरअसल, अली अब्बास जफर की फिल्म भारत को लेकर दिल्ली हाई कोई में एक याचिका दायर की गई है. फिल्म भारत के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर करते हुए टाइटल ‘भारत’ को बदलने की मांग की गई है. सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में छाई हुई है. सलमान खान की फिल्म भारत 5 जून को ईद मौके पर रिलीज होने जा रही है.
रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान की फिल्म भारत को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. इस याचिका में लिखा गया है कि फिल्म भारत का टाइटल राज्य प्रतीक (अनुचित प्रयोग का निषेध) अधिनियम की धारा तीन का उल्लंघन करता है. इस याचिका में आगे यह भी लिखा गया है कि भारत शब्द का इस्तेमाल कॉमर्शियल उद्देश्य के लिए नहीं किया जा सकता है.
याचिकाकर्ता ने अपील दायर करते हुए सलमान खान की फिल्म भारत का नाम चेंज करने की मांग की है. इसके अलावा इस याचिका में फिल्म के उस डायलॉग को भी हटाने की मांग की गई है जिसमें स्टार की तुलना भारत के नाम के साथ की गई है. बता दें कि सलमान खान की फिल्म भारत जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म भारत के ट्रेलर को भी काफी पसंद किया गया था.
इसके अलावा सलमान खान की फिल्म भारत के सभी गाने भी रिलीज किए जा चुके हैं. फिल्म के स्लो मोशन गाने में जहां सलमान खान और दिशा पटानी की कैमिस्ट्री ने लोगों को दीवाना बनाया तो वहीं ऐथे आ, चाश्नी गाने में कैटरीना कैफ संग सलमान खान की रोमांटिक कैमिस्ट्री को भी लोगों ने खूब एंजॉय किया है. इसके अलावा तुरपेया गाने में नोरा फतेही और सलमान खान की कैमिस्ट्री भी लोगों को बहुत पसंद आई है.
Salman Khan throwback photo: ये किसकी शादी में सिर्फ बनियान में ही पहुंच गए थे सलमान खान, देखिए फोटो
इस साल बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए उससे पहले सभी पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ…
HMPV वायरस का सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों पर…
कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के बुलढाणा से बाल झड़ने के अप्रत्याशित मामले सामने आने लगे…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजित पवार खुद भी चाहते हैं कि चाचा शरद पवार वाली…
7 महीने तक उसने अपनी बेटी के साथ संबंध बनाये। लगातार संबंध बनाने से लड़की…
शिकार के लिए पाकिस्तान आईं पंजाब की सीएम मरियम नवाज के यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद…