बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत 5 जून को यानि ईद के मौके पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म भारत ने पहले ही दिन छप्पड़ फाड़ कमाई कर दिखाई है . फिल्म भारत सबसे सलमान खान के अब तक के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन दिखाती आई हैं. जबकि भारत ने कमाई के मामले में सलमान की ही अब तक की ईद पर रिलीज सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. इसी के साथ फिल्म भारत अब तक की सबसे ज्यादा कमाई फिल्मों की टॉप 5 लिस्ट में शामिल हो चुकी है.
सलमान खान की टॉप ओमनिंग फिल्मों की बात करें तो ऑल टाइम टॉप ओपनर फिल्मों की लिस्ट में पहले सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो चौथे नंबर पर, सुल्तान पांचवे नंबर पर फिल्म टाइगर जिंदा है आंठवें स्थान पर काबिज थी, लेकिन अब इस लिस्ट में सल्लू की फिल्म भारत ने तीसरे नंबर पर अपनी जगह बना ली है और अब तक की टॉप 5 बॉलीवुड ओपनर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है.
वहीं सलमान खान की ईद पर रिलीज हुई सभी फिल्मों की बात करें तो भारत से पहले पिछले साल 2018 में रेस 3 रिलीज हुई थी, जिसमें पहले दिन 29 .17 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. वहीं साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ट्यूबलाइट ने पहले दिन 21.15 करोड़ रुपए के साथ ओपनिंग की थी. जबकि साल 2016 में रिलीज हुई सुल्तान ने पहले दिन 36.54 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था.
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…