बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अभिनेता सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत ईद के मौके पर रिलीज हुई है. इस फिल्म को लेकर सलमान खान ने एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. दरअसल इस वीडियो में सलमान और कैटरीना एक साथ बैठे एक वीडियो देख रहे हैं. ये वीडियो भारत फिल्म पर फैंस का रिएक्शन है जिसमें फैंस ने भारत फिल्म को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
सलमान खान की फिल्म भारत अभी तक 175 करोड़ रूपये का बॉक्स ऑफिस पर कमा चुकी है. सलमान खान ने जो लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है उसमें फैंस भारत फिल्म की जमकर तारीफ करते दिख रहे हैं. एक दर्शक ने कहा कि फिल्म को देखकर वह काफी भावुक हो गए तो अन्य दर्शक ने कहा कि वह सलमान खान की एक्टिंग को देख रोने लगी थीं. इस वीडियो में बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक शामिल है जिन्होंने भारत फिल्म की तारीफ की.
गौरतलब है कि सलमान खान की फिल्म में कैटरीना कैफ के अलावा दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर, नोरा फतेही और तब्बू जैसे कई मल्टीस्टार हैं. फिल्म में दिशा पटानी ने तो आइटम नंबर भी किया है.
सलमान खान की फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हुई. 8 दिन में अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्म ने 175 करोड़ की कमाई कर डाली है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.
इसके अलावा बात करें सलमान खान की अपकमिंग फिल्म की तो वह संजय लीला भंसाली के साथ एक बार फिर जुड़ने जा रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपने आने वाली फिल्म ईंशाअल्लाह फिल्म के लिए 2020 की ईद भी बुक कर डाली है. इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट भी नजर आएंगी.
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कई बार कुछ…
भारत में HMPV वायरस का दूसरा केस भी सामने आ गया है। दोनों मामला बेंगलुरु…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'एक शाम-शहीदों के नाम' शौर्य सम्मान कार्यक्रम में…
जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गांधी मैदान में अवैध रूप…
अगर घर में मजबूत कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस लिस्ट में रजत दलाल, करणवीर…
योगी आदित्यनाथ iTV नेटवर्क द्वारा आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने 'एक शाम-शहीदों…