Advertisement

Salman Khan: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में दिखा भाईजान का जलवा, मां सलमा पर प्यार लुटाते आए नजर

नई दिल्लीः बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का जादू हर जगह देखने को मिलता है. चाहे बॉक्स ऑफिस हो, सोशल मीडिया हो या फिर पब्लिक प्लेस, उनका अंदाज और जलवा ऐसा है कि वह लोगों का ध्यान जरूर खींच लेते हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर हुआ जब सबके चहेते ‘भाईजान’ सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग मैच […]

Advertisement
Salman Khan: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में दिखा भाईजान का जलवा, मां सलमा पर प्यार लुटाते आए नजर
  • February 24, 2024 10:42 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्लीः बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का जादू हर जगह देखने को मिलता है. चाहे बॉक्स ऑफिस हो, सोशल मीडिया हो या फिर पब्लिक प्लेस, उनका अंदाज और जलवा ऐसा है कि वह लोगों का ध्यान जरूर खींच लेते हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर हुआ जब सबके चहेते ‘भाईजान’ सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग मैच में पहुंचे. यहां का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो वायरल

सलमान खान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ का ख्याल रखने के लिए जाने जाते हैं। उनका अपने परिवार से बहुत जुड़ाव है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सलमान अपनी मां सलमा खान,भांजे आहिल और भांजी आयत पर खूब प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं. हहालांकि, जो चीज़ सबसे अधिक ध्यान आकर्षित करती है, वह है मां और बेटे के बीच का प्यार।

मां पर लुटाते दिखे प्यार

सलमान खान ने यह वीडियो इंस्टा पर शेयर किया है. वह अपने अंदाज में अपने बॉडीगार्ड्स के साथ क्रिकेट लीग में एंट्री करते नजर आ रहे हैं. फिर वह अपनी मां के पास गए और उन्हें गालों और नाक को प्यार से चूमा। उनकी मां सलमा भी उनसे बहुत स्नेह रखती थीं नजर आ रही है. इसके बाद भाईजान अपने भांजे अखिल और भांजी आयत के पास गए, जो अपने मामू को फ्रेंच फ्राइज खिलाते नजर आए। सलमान खान का यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. कुछ ने सलमान खान को ‘राजा बेटा’, कहकर उसकी प्रशंसा की, दूसरों ने उन्हें ‘फैमिली मैन’ कहा। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘भाई आपकी सेहत हमेशा अच्छी रहे. दुआ रहेगी मेरी।’

मुंबई हीरोज और केरल स्ट्राइकर्स के बीच था मुकाबला

यह मैच टीम ‘मुंबई हीरोज’ और ‘केरल स्ट्राइकर्स’ के बीच खेला गया था। मुंबई हीरोज टीम के सदस्य हैं: रितेश देशमुख, सुनील शेट्टी, सोहेल खान, आफताब शिवदासानी, बॉबी देओल, जय भानुशाली, साकिब सलीम और राजा भेरवानी। इस बीच, केरल स्ट्राइकर्स टीम में कुंचाको बोबन, आसिफ अली, उन्नी मुकुंदन, अर्जुन नंदकुमार, सिद्धार्थ मेनन, विजय येसुदास, प्राजूद कलाभवन और शफीक रहमान शामिल हैं।

Advertisement