बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के शादी का इंतजार कर रहे उनके फैंस को ये खबर तो सुनने को नसीब नहीं हुई लेकिन ये जरूर खबर आ रही है कि वो पापा बनने की प्लानिंग कर रहे हैं. जी हां सलमान खान भी करण जौहर, तुषार कपूर की तरह सरोगेसी पर विचार कर रहे हैं जिसके जरिए वो बिना शादी किए पापा बनने का सुख पा सकते हैं. अंग्रेजी वेबसाइट ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि सलमान खान सरोगेसी को लेकर काफी गंभीर हैं.
आपको बता दें सलमान खान को बच्चे काफी पसंद हैं. अपनी बहन अर्पिता खान के बेटे के साथ मस्ती करते हुए उनकी कई वीडियो और फोटो सामने आ चुकी हैं. इसके अलावा भी बाकी बच्चों के साथ भी जब वो मिलते हैं उनके चेहरे की खुशी देखते ही बनती हैं. और अब जब को खुद पापा बनने पर विचार कर रहे हैं तो ऐसे में उनके साथ – साथ उनके फैंस की खुशी भी दोगुनी हो गई होगी. हालांकि सलमान खान की तरफ से ऐसी कोई पुष्टि नहीं की गई है.
बताते चलें की इन दिनों बॉलीवुड में सरोगेसी का चलन काफी बढ़ गया है. आमिर खान , शाहरुख खान से लेकर करण जौहर, तुषार कपूर और हाल ही में एकता कपूर को भी सरोगेसी के जरिए मां बनने का सुख मिला और अब बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान भी सरोगेसी की मदद से पिता बनने पर विचार कर रहे हैं.
सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस साल क्रिसमस के मौके पर ये फिल्म रिलीज होगी. प्रभु देवा के निर्देशन में बन रही फिल्म में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी.
गौरतलब है कि सलमान खान की फिल्म भारत ईद के मौके पर 5 जून को रिलीज होगी. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही फिल्म में सलमान खान कैटरीना कैफ के अलावा दिशा पटानी, तब्बू, नोरा फतेही, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर और तीन गाने भी रिलीज हो चुके हैं और सोशल मीडिया पर धमाला भी मचा चुके हैं.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…