बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: अली अब्बास के निर्देशन में बन रही फिल्म भारत की शूटिंग जारी है. यह फिल्म पर्दे पर 5 जून 2019 को आएगी. फिल्म की शूटिंग से कुछ समय निकालकर सलमान खान भारत के सेट पर ही क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहें हैं. सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वो चौको-छक्कों की बौछार करते नजर आ रहे हैं. सलमान खान ने इस वीडियों को ” बीईंग सलमान भारत खेलेगा” कैप्शन के साथ जारी किया है.
फिल्म भारत में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ और जैकी श्रॉफ सहित कई जाने-माने स्टार काम कर रहे हैं. यह फिल्म 5 जून को पर्दे पर रिलीज होगी. भारत फिल्म की कहानी कोरियन सिनेमा के एक कहानी पर आधारित हैं. इस फिल्म में सलमान खान अपना परिवार चलाने के लिए एक सर्कस दिखाने वाले का अभिनय कर रहें हैं. अब्बास की यह फिल्म भारत पाकिस्तान के बंटवारे के बाद की कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में सलमान कई गेटअप में नजर आएंगे.
फिल्म भारत की शूटिंग होने से पहले ही चर्चा में रह चुकी है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ प्रियंका चोपड़ा काम करने वाली थी, लेकिन निक जोनास से शादी करने की वजह से उन्होंने इस फिल्म को बीच में छोड़ दिया था. प्रियंका इस तरह बीच में ही फिल्म छोड़ने से सलमान खान नराज हो गए थे.
Varun Dhawan In Bharat: सलमान खान की भारत में धीरुभाई अंबानी के रोल में नजर आएंगे वरुण धवन !
पाकिस्तान के अधिकारियों ने बताया कि पाक वायुसेना ने अफगानिस्तान के पकटिका प्रांत के पहाड़ी…
यूपी के पीलीभीत में मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों के शव ले जा रही…
बिहार के पटना में प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है.…
नए राजपाल मोहम्मद आरिफ खान के बिहार आने से अब राजनीती का बाजार भी से…
रूस के हमले के बाद यूक्रेन का खार्कीव शहर धुआं-धुआं नजर आ रहा है। खार्कीव…
दिल्ली में बुधवार को संसद भवन के बाहर एक शख्स ने आत्मदाह की कोशिश की।…