Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अतीक अहमद की मौत के बाद Salman khan कड़ी सुरक्षा के साथ पहुंचे बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में

अतीक अहमद की मौत के बाद Salman khan कड़ी सुरक्षा के साथ पहुंचे बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में

मुंबई: शनिवार रात (15 अप्रैल) प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई माफिया अशरफ अहमद की हत्या का असर कल रविवार की शाम (16 अप्रैल) मुंबई में पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में नजर आया। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इस इफ्तार पार्टी में कड़ी सुरक्षा के साथ पहुंचे। पिछले कुछ दिनों से […]

Advertisement
Salman khan at iftar party
  • April 17, 2023 4:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: शनिवार रात (15 अप्रैल) प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई माफिया अशरफ अहमद की हत्या का असर कल रविवार की शाम (16 अप्रैल) मुंबई में पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में नजर आया। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इस इफ्तार पार्टी में कड़ी सुरक्षा के साथ पहुंचे। पिछले कुछ दिनों से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से एक्टर को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। जिसको देखते हुए एक्टर सलमान खान की सुरक्षा को अब और अधिक बड़ा दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक माफिया अतीक अहमद और अतीक अहमद की हत्या के बाद कल सलमान की सुरक्षा को लेकर और भी तगड़े इंतजाम नजर आए। बता दें मीडियाकर्मी और मेहमानों का आई कार्ड चेक करने के बाद ही उन्हें इफ्तार पार्टी में अंदर आने दिया जा रहा था।

Atiq Ahmed murder Salman Khan arrives at Baba Siddiqui Iftar party amid tight security

इफ्तार पार्टी में पहुंचे सलमान

पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) और उनके बेटे जीशान ने कल रविवार (16 अप्रिल) मुंबई में ताज लैंड्स एंड में इफ्तार पार्टी होस्ट की है. जहां पर बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान तकरीबन 8 बजे पहुंचे। जानकारी के मुताबिक इस बीच एक्टर की सुरक्षा का तगड़ा इंतजाम किया गया था। वहीं जान से मारने की धमकी के बाद एक्टर की सुरक्षा को लेकर इन दिनों मुंबई पुलिस बेहद सतर्क है। इस शानदार इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए पहले से मीडिया कर्मियों और मेहमानों के आधार कार्ड और तस्वीरें मंगवा ली गई थी ताकि पार्टी में शामिल होने के लिए अलग से आई कार्ड बनाया जा सके।

Atiq Ahmed murder Salman Khan arrives at Baba Siddiqui Iftar party amid tight security

पुलिस ने बढ़ाई सलमान की सुरक्षा

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए मीडिया कर्मियों और मेहमानों का 6 बजे से आना शुरू हो गया था जसमें सभी की चेकिंग होने के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा था। इसी के चलते सलमान ने इस पार्टी में 8 बजे पहुंचे। बता दें , हाल ही में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से एक्टर सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। मिली जानकारी के मुताबिक इसी कारण मुंबई पुलिस से सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर तगड़ी सुरक्षा बढ़ा दी है।

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव

 

Advertisement