Advertisement

बढ़े सलमान के तेवर, BB16 करने पर मांगी 3 गुना फीस

नई दिल्ली : हमेशा ही सुर्ख़ियों में रहने वाले टीवी शो बिग बॉस का अगला सीज़न भी जल्द ही शुरू होने जा रहा है. इस शो में हमेशा कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है. अगर कुछ नहीं बदलता तो वो है बिग बॉस की आवाज़ और दूसरे सलमान खान. बता दें, एक समय […]

Advertisement
  • July 13, 2022 7:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : हमेशा ही सुर्ख़ियों में रहने वाले टीवी शो बिग बॉस का अगला सीज़न भी जल्द ही शुरू होने जा रहा है. इस शो में हमेशा कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है. अगर कुछ नहीं बदलता तो वो है बिग बॉस की आवाज़ और दूसरे सलमान खान. बता दें, एक समय वो भी था जब इस शो को बिग बी यानी अमिताभ बच्चन होस्ट किया करते थे. हालांकि शो के मेकर्स ने सलमान खान को बाद में जाकर इस शो के लिए चुना और पिछले कई सीज़न्स से वह इस घर के होस्ट बने हुए हैं. शायद यही कारण है कि अब सल्लु भाई के भी तेवर बढ़ गए हैं.

महामारी की वजह से कटी फीस

जी हां! सलमान खान ने शो के मेकर्स और प्रोड्यूसर्स से शो का 16वां सीज़न करने के लिए तीन गुनी फीस मांगी है. पिछले कई सीज़न्स से सलमान खान शो को होस्ट करने की फीस बढ़ाने का दबाव मेकर्स पर डाल रहे थे. उन्होंने पिछले दो सीज़न्स में शो की फीस बढ़ाने की मांग की थी परन्तु महामारी के कारण उन्हें रुकना पड़ा. अच्छी बात ये थी की तब भी अभिनेता शो के साथ बने रहे थे. अब सलमान खान ने अपनी फीस बढ़ाने की ज़िद पकड़ ली है.

लेंगे इतनी फीस

आप अगर सलमान खान की होस्टिंग के जबरिया फैन हैं तो आपको ये सुनकर ख़ुशी होगी कि शो का 16वां सीज़न भी भाई जान ही होस्ट करेंगे. लेकिन इस होस्टिंग के लिए डिमांड की गई फीस सुनकर तो आप भी दंग रह जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अभिनेता ने शो को होस्ट करने के लिए 1050 करोड़ की फीस मांगी है. बता दें, उन्हें पिछले सीज़न के लिए ही इस फीस से करीब तीन गुना कम फीस दी गई थी. जो केवल 350 करोड़ रूपए थी. लेकिन अब मेकर्स उन्हें इससे तीन गुना ज़्यादा फीस में शो के लिए हां कह चुके हैं. बता दें, इतनी भारी भरकम होस्टिंग की रकम आज तक किसी टीवी होस्ट को नहीं दी गई है. आपका इस बारे में क्या विचार है?

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

 

Advertisement