नई दिल्लीः प्रियंका चोपड़ा व सलमान खान के फैन्स के लिए अच्छी खबर है. बॉलीवुड के दोनों दिग्गज एक्टर उन बारह भारतीय हस्तियों में से हैं जिन्हें वैरायटी लिस्ट की 500 चेहरों में जगह मिली है. वैरायटी की यह सूची उन लोगों की है जिन्होंने इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में $2 trillion का कारोबार किया है. प्रियंका चोपड़ा व सलमान खान के अलावा निर्देशक करन जौहर, आदित्य चोपड़ा, निर्माता एकता कपूर, अंबानी बंधु, सिद्धार्थ राय कपूर, पुनीत गोइंका, किशोर लुल्ला, उदय शंकर और सुभाष चंद्रा शामिल हैं. वैरायटी 500 पब्लिकेशन वेबसाइट के अनुसार लिस्ट में शामिल सभी के नाम वैरायटी एडिटोरियल बोर्ड द्वारा चयनित हैं.
सलमान खान बॉलीवुड की खान तिकड़ी में से सदी में इंडस्ट्री में राज करने वाले एक्टर हैं. पब्लिकेशन में सलमान खान से जुड़ी लेटेस्ट फिल्मों, बिग बॉस व चैरिटेवल ट्रस्ट बींग ह्यूमन से जुड़ी जानकारी है. उनके हिट एंड रन केस के बारे में भी जिक्र किया गया है. सलमान खान को 2002 में हिट एंड रन केस के चलते 2015 में बरी किया गया था लेकिन 2016 में यह केस सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया गया. साथ ही 2016 में सुप्रीम कोर्ट में लुप्तप्राय प्रजाती का 2006 में शिकार करने का भी केस दाखिल किया गया है.
वहीं प्रियंका चोपड़ा के बारे में वेबसाइट पर उनके मिस वर्ड जीतने का जिक्र किया गया है. उनके बॉलीवुड डेव्यू और यूएस के टेलीविजन शो क्वांटिको के बारे में भी बताया गया है. इसके साथ ही प्रियंका चोपड़ा के द्वारा गाए हुए तीनों गानें, इन माई सिटी, पिटबुल के साथ गाए इक्जॉटिक, व आई कांट मेक यू लव मी के बारे में भी लिखा गया है. प्रियंका चोपड़ा का UNICEF का बच्चों के अधिकारों के लिए गुडविल अम्बेसडर और प्रियंका चोपड़ा फाउंडेशन फॉर हेल्थ एंड एजूकेशन जो कि जरूरतमंद बच्चों की मदद करता है, उसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है. बता दें कि एंटरटेनमेंट वेबसाइट है जो दुनियाभर के एंटरटेनमेंट की खबरें पब्लिश करती है.
यह भी पढ़ें- पद्मावती पर बोले सलमान खान- बिना फिल्म देखे किसी की भावना को ठेस पहुंचाना ठीक नहीं
यह भी पढ़ेें- बनारसः अस्सी घाट पर दंगल, पहली बार कुश्ती के मैदान में लड़कियों ने लड़कों को चटाई धूल
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…