Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रिलीज होते ही छा गया ‘टाइगर जिंदा है’ का दूसरा गाना, 19 घंटे में 90 लाख बार देखा गया

रिलीज होते ही छा गया ‘टाइगर जिंदा है’ का दूसरा गाना, 19 घंटे में 90 लाख बार देखा गया

सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का दूसरा गाना 'दिल दियां गल्लां' रिलीज हो चुका है. रिलीज होते ही गाने ने सोशल मीडिया पर धुम मचा दी है. इस गाने को लोगों का द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. सलमान का यह गाना भी पहले गाने की तरह हिट हुआ है.

Advertisement
  • December 3, 2017 6:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का दूसरा गाना ‘दिल दियां गल्लां’ रिलीज हो चुका है और अभी तक इस गाने को 19 घंटे में 90 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इससे पहले ‘टाइगर जिंदा है’ का पहला गाना ‘स्वैग से स्वागत’ भी सुपरहिट रहा है. सलमान और कैटरीना का ये गाना सभी की जुबान पर चढ़ा हुआ है.

आपको बता दें क्रिसमस के मौके पर सलमान और कैटरीना की खूबसूरत जोड़ी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में नजर आएगी. फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. वहीं पहला गाना स्वैग से स्वागत को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. बिग बॉस के मंच पर सलमान कैटरीना ने इस फिल्म के दूसरे गाने दिल दियां गल्लां भी रिलीज किया. इस गाने को आतिफ असलम ने गाया है और विशाल-शेखर ने इसे म्यूजिक दिया है. इस स्वीट रोमांटिक गाने को इरशाद कामिल ने लिखा है.

बता दें सलमान और कैटरीना की जोड़ी को फिल्म एक था टाइगर में काफी पसंद किया गया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन भी किया. अब दर्शकों को बेसब्री ले इंतजार है टाइगर जिंदा है का. अली अब्बास जफर निर्देशित ये फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी.

Video: हिना खान ने लिया सलमान खान और सनी लियोनी से पंगा, कहा- सनी ने फॉलोअर्स खरीदे हुए हैं!

 

Tags

Advertisement