Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान के साथ एक ही कप में कॉफी का लुत्फ उठाते नजर आईं कैटरीना कैफ, वीडियो वायरल

सलमान खान के साथ एक ही कप में कॉफी का लुत्फ उठाते नजर आईं कैटरीना कैफ, वीडियो वायरल

सलमान खान इन दिनों अपने द बैंग टूर के लिए पुणे पहुंचे हैं. इस टूर पर उनके साथ उनकी जोया यानी की कैटरीना कैफ भी हैं, मीडिया से मुखातिव होते समय दोनों एक ही मग में कॉफी का लुत्फ उठाते नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisement
salman khan
  • March 26, 2018 12:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: टाइगर जिंदा है में सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी को सभी ने खूब पसंद किया. दोनों की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई भी की. अंदर खान में इन इश्क के किस्से भी आपने खूब सुने होंगे. इन सब के बीच दोनों के बीच की दोस्ती कई मौके पर देखने को मिल जाती है लेकिन क्या आपने इन्हें एक साथ एक ही कप में कॉपी पीते देखा है. जी हां दोनों की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें ये एक कप में कॉफी का लुत्फ उठाते दिखाई दे रहे हैं.

दरअसल सलमान खान इन दिनों द बैंग टूर पर के लिए पुणे पहुंचे हैं और उनके साथ कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा, प्रभु देवा, गुरू रंधावा और मनीष पॉल भी यहां धूम मचा रहे हैं. कॉन्सर्ट के पहले मीडिया से द बैंग की पूरी टीम मुखातिव हुई और इसी दौरान सलमान खान और कैटरीना कैफ एक दूसरे से कॉफी का मग शेयर करते दिखाई दिए. सलमान खान के फैन पेज से ये वीडियो शेयर किया गया और सोशल मीडिया पर ये जमकर वायरल हो रहा है.

सलमान और कैटरीना के इस वीडियो को देखने के बाद आपके जहन में तरह के ख्याल आ रहे होंगे की क्या एक बार फिर से इनके बीच का प्यार परवान चढ़ने लगा है या फिर ये सिर्फ दोस्ती भर है, अब दोनों के बीच है क्या ये तो यही जानें के इस वीडियो को देखने के बाद इनके फैंस ये जुआ जरूर मांग रहे होंगे की इनका वो प्यार एक बार फिर से परवार चढ़ जाए.

https://www.instagram.com/p/BgtPZ1jjzY0/?taken-by=mysalmankhan

Race 3 का नया पोस्टर रिलीज, सलमान खान, जैकलीन फर्नाडिस के साथ फिल्म की पूरी कास्ट आई नजर

सलमान खान ने शेयर किया रेस 3 का नया पोस्टर, शमशेर के किरदार में नजर आए अनिल कपूर

Tags

Advertisement