Advertisement

VIDEO: फैंस का दिल हुआ बाग बाग जब पूरे खान परिवार के सामने सलमान खान-कैटरीना कैफ ने की गणपति आरती

गणेशउत्सव के मौेके पर अर्पिता खान और आयुष शर्मा ने अपने घर पर गणपति की स्थापना की जहां पर सलमान खान का पूरा परिवार पहुंचा और दूसरी तरफ टाइगर की जोया यानी कैटरीना कैफ ने भी इस मौके पर शिरकत की. लाल सूट में कैटरीना काफी खूबसूरत लग रही थीं, इस मौके की खास बात ये रही कि सलमान खान और कैटरीना कैफ ने गणपति जी की आरती की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
VIDEO: फैंस का दिल हुआ बाग बाग जब पूरे खान परिवार के सामने सलमान खान-कैटरीना कैफ ने की गणपति आरती
  • September 14, 2018 1:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. गणपति की धूम इन दिनों पूरे देश में है. महाराष्ट्र में तो इस त्योहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. आम लोगों के लेकर बॉलीवुड और टीवी जगत के सितारे गणेशउत्सव पर गणपति की प्रतिमा घर पर लाकर 10 दिनों तक उनकी पूजा अर्चना करते हैं. वहीं सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने भी अपने घर पर गणपति स्थापित किए और इस मौके पर सलमान खान का पूरा परिवार अर्पिता के घर पहुंचा तो वहीं कैटरीना कैफ भी लाल सूट में गणेश उत्सव पर अर्पिता के घर नजर आईं. सलमान खान और कैटरीना कैफ ने इस मौके पर गणपति की आरती कि और अतुल अग्निहोत्री ने जैसे ही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया फैंस बेहद खुश हो गए. 

कैटरीना कैफ और सलमान खान ने अलग अलग भगवान गणेश की आरती की, इसके अलावा अरबाज खान, सुहेल खान, अर्पिता और आयुष शर्मा ने भी आरती की.  बता दें गणेश चतुर्थी के मौके पर बॉलीवुड के तमाम सितारों ने अपने घर पर गणपति स्थापना की. सोशल मीडिया पर हर किसी ने फोटो भी शेयर की. कैटरीना कैफ का इस मौके से एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस पर यूजर्स उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं. दरअसल कैटरीना ने गणपति की गलत तरीके से आरती की जिस पर यूजर्स उनकी खिचाई कर रहे हैं. 

https://www.instagram.com/p/BnriKD1B6x6/?taken-by=babies__salkat

सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी फिल्मी पर्दे के अलावा भी दर्शक खूब पसंद करते हैं. टाइगर जिंदा है के बाद अब कैटरीना और सलमान फिल्म भारत में नजर आएंगे. इस फिल्म में दोनों की जोड़ी देखने के लिए फैंस काफी बेताब हैं. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी. फैंस के इस भाई जान की तरफ से से बड़ा तोहफा होगा. 

Video: कैटरीना कैफ ने सलमान खान के घर गलत तरीके से की गणपति आरती, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दी ये नसीहत

अर्पिता के घर गणपति पूजन में सलमान खान के साथ पुंहची यूलिया वंतुर, इसाबेल के साथ अकेले नजर आईं कैटरीना कैफ

https://www.youtube.com/watch?v=3Cbdvlz8JLQ

 

 

Tags

Advertisement