Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान की फिल्म रेस 3 का क्लाइमेक्स होगा धमाकेदार, फिल्माए जाएंगे मल्टीपल एंडिंग शॉट्स

सलमान खान की फिल्म रेस 3 का क्लाइमेक्स होगा धमाकेदार, फिल्माए जाएंगे मल्टीपल एंडिंग शॉट्स

सलमान खान की रेस 3 कई मायनों में खास हैं. फिल्म में जहां इस बार कई नए एक्शन सींस देखने को मिलेंगे वहीं फिल्म में पहली बार सलमान का नेगेटिव अंदाज देखने को भी मिलेगा. वहीं अब खबर हैं कि फिल्म में एक साथ कई अंतिम सींस दिखाई जाएंगे.

Advertisement
Salman Khan and Jacqueline Fernades starring Race 3 may shoot multiple Ending Shots for climax scene
  • May 21, 2018 7:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. सलमान खान अभिनीत रेस 3 फ़िल्म के पहले दो भाग की ही तरह ट्विस्ट और मनोरंजन से भरपूर होगी. इन फिल्मों का क्लाइमेक्स दर्शकों के लिए हाई-पॉइंट था जहां दर्शकों के सामने असली कहानी पेश की गई थी. सलमान खान, जैकलिन फर्नांडीज, अनिल कपूर, बॉबी देओल, डेज़ी शाह और साकिब सलीम सहित इस मल्टी स्टारर फ़िल्म में सस्पेंस रखना बेहद महत्वपूर्ण है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि वे इस फिल्म के अंत को भी रहस्य रखे, इसके लिए निर्माताओं ने एक रणनीति तैयार की है. खबरों के मुताबिक, “फ़िल्म में एक साथ कई अंत होंगे. इस एक्शन थ्रिलर फ़िल्म में क्लाइमेक्स एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसिलए रेस 3 के निर्माताओं ने निर्णय लिया है कि इस फ़िल्म में एक से अधिक अंत को फ़िल्माया जाएगा.

ताकि कोर टीम के अलावा किसी को भी वास्तविक अंत के बारे में पता नहीं लगे. फ़िल्म की पूरी यूनिट और क्रू भी क्लाइमेक्स से अनजान है.” फ़िल्म में कौन किसको आखिरी धोखा देता है यह देखने के लिए न केवल दर्शकों को बल्कि फ़िल्म की क्रू को भी 15 जून का इंतज़ार करना पड़ेगा. यानी पिछली फिल्मों के मुकाबले इस बार रेस 3 में कई महत्तवपूर्ण दृश्य देखने को मिलेंगे. जहां पिछली फिल्मों में क्लाइमेक्स सीन दिलचस्प और रहस्य से भरपूर थे वहीं इस खबर को सुनने के बाद फैंस के सामने एक बार फिर क्लाइमेक्स कुछ ऐसा आने वाला है जिसकी उन्होंने कभी उम्मीद नहीं की होगी. फिल्म की कास्ट को भी अगर क्लाइमेक्स सीन क्या होने वाला है इस बारे में नही पता तो यकीन मानिए इस बार रेस 3 ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है.

Photos: रेस 3 की शूटिंग के लिए कश्मीर पहुंचे सलमान खान ने की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात

कश्मीर-लद्दाख की वादियों में जैकलीन के साथ रेस-3 के गाने अल्लाह दुहाई है की शूटिंग करेंगे सलमान खान

Tags

Advertisement