Tehran International Sports Film Festival 2018: तेहरान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सलमान खान को फिल्म सुल्तान के लिये बेस्ट एक्टर और अनुष्का शर्मा को बेस्ट एक्ट्रेस के लिये अवॉर्ड मिला है. सुल्तान फिल्म के डॉयरेक्टर अली अब्बास जफर को बेस्ट निर्देशक के तौर पर चुना गया है.
मुंबई. हाल में हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में सलमान खान बेशक बेस्ट एक्टर और अपनी फिल्मों के लिए अवॉर्ड न जीत पाए हो लेकिन दबंग सलमान खान पीछे रहने वालों में से नहीं है. जी हां, इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल में सलमान खान को उनकी फिल्म सुल्तान के लिये बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. वहीं फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. तेहरान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सलमान की फिल्म को बेस्ट स्पोर्ट्स की फिल्म में चुना गया है.
ईरान की राजधानी में आयोजित हुए तेहरान इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फिल्म फेस्टिवल में सलमान खान की फिल्म सुल्तान को बेस्ट स्पोर्ट्स फिल्म के तौर पर चुना गया है. इस कैटेगिरी में सलमान खान को बेस्ट एक्टर और अनुष्का शर्मा को बेस्ट एक्ट्रेस के लिये अवॉर्ड मिला है. इतना ही नहीं सुल्तान फिल्म के डॉयरेक्टर अली अब्बास जफर को बेस्ट निर्देशक के तौर पर चुना गया है. तेहरान इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल में कई विदेशी फिल्मों को सुल्तान ने चुनौति दी और अवॉर्ड्स को अपने नाम किया. बता दें तेहरान फिल्म फेस्टिवल में मलेशिया की ओला बोला फिल्म को सर्वेश्रेष्ठ फिल्म के तौर पर चुना गया है.
बता दें सुल्तान फिल्म कुश्ती खेल पर आधारित थी जिसमें पहली बार अनुष्का शर्मा और सलमान खान की जोड़ी नजर आई थी. सलमान खान की ये फिल्म 2016 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई. जिसने बॉक्सऑफिस पर ओवरऑल 589 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म के गानों को भी खूब पसंद किया गया था.