मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों अपनी अपकमिंग फिल्म सेल्फी के सॉन्ग ‘मैं खिलाड़ी’ और डांस करते हुए नजर आए। दोनों सुपरस्टार्स को एक साथ में देखना उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। इस […]
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों अपनी अपकमिंग फिल्म सेल्फी के सॉन्ग ‘मैं खिलाड़ी’ और डांस करते हुए नजर आए। दोनों सुपरस्टार्स को एक साथ में देखना उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। इस दौरान सलमान ब्लैक टी शर्ट और ब्लू जीन्स में दिखें। वहीं अक्षय ब्लू टी-शर्ट और ग्रे पैंट और व्हाइट स्नीकर्स में नजर आए।
इस वीडियो में नजर आ रहा है कि अक्षय, सलमान खान के साथ “मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी” सॉन्ग पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। गाने के स्टेप्स सीखने के बाद अक्षय-सलमान दोनों डांस करते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, ‘बीट पकड़ने में सलमान खान को मुश्किल से कुछ सेकेंड लगे। फिर क्या भाई ने धूम मचाई।’ अब अक्षय की फिल्म को भी भाईजान का सपोर्ट मिल गया है।दोनों के इस वीडियो को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं।
अक्षय कुमार की मूवी ‘सेल्फी’ का गाना ‘मैं खिलाड़ी’ रीमेक सॉन्ग है। ये गाना साल 1994 में आई फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ का रीमेक है। खास बात ये है कि ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ में अक्षय कुमार ने ही पहले भी ठुमके लगाए थे और अब भी वो ही इस गाने पर डांस करेंगे। हालाँकि इस मूवी में उनके साथ एक्टर सैफ अली खान दिखे थे। ये फिल्म काफी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।
‘मैं खिलाड़ी’ गाने में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएगी। लेकिन अगर आपने इस गाने का ओरिजनल वर्जन देखा है तो आपको इस रीमेक में कहीं न कहीं सैफ की कमी जरूर नजर आएगी। गाने में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के साथ डायना पेंटी और नुसरत भरुचा भी ताल से ताल मिलाते दिख रही है। इस गाने को अनु मलिक और उदित नारायण ने अपनी आवाज दी है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार