Advertisement

सालों बाद साथ नजर आए Salman Khan और Aishwarya Rai, तस्वीरें हुई वायरल

मुंबई: हाल ही में लगातार 2 दिन ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ का लॉन्च इवेंट मुंबई में हुआ. अंबानी परिवार के इस लॉन्च इवेंट में बॉलीवुड के तमाम ए-लिस्टर्स स्टार्स भी शामिल हुए. इतना ही नहीं इस इवेंट में हॉलीवुड स्टार जेंडया, टॉम हॉलैंड और गीगी हदीद जैसी मशहूर हस्तियां भी नजर आई. इस दौरान […]

Advertisement
सालों बाद साथ नजर आए Salman Khan और Aishwarya Rai, तस्वीरें हुई वायरल
  • April 3, 2023 12:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: हाल ही में लगातार 2 दिन ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ का लॉन्च इवेंट मुंबई में हुआ. अंबानी परिवार के इस लॉन्च इवेंट में बॉलीवुड के तमाम ए-लिस्टर्स स्टार्स भी शामिल हुए. इतना ही नहीं इस इवेंट में हॉलीवुड स्टार जेंडया, टॉम हॉलैंड और गीगी हदीद जैसी मशहूर हस्तियां भी नजर आई. इस दौरान इवेंट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. इन्हीं तस्वीरों में से ही एक तस्वीर सबकी चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल इस इवेंट में सालों बाद एक ही फ्रेम में एक्टर सलमान खान और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को साथ स्पॉट किया गया है.

Salman Khan And Aishwarya Rai Bachchan Clicked In A Frame At Neeta Mukesh Ambani Cultural Event With Shah Rukh Khan Picture Viral | सालों बाद एक फ्रेम में क्लिक हुए Salman Khan

एक फ्रेम में दिखे सलमान और ऐश्वर्या

दरअसल वायरल हो रही एक तस्वीर में नीता अंबानी के साथ एक्टर शाहरुख खान और बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान, टिम हॉलैंड और जेंडाया के साथ एक फ्रेम में पोज देते नजर आ रहे है. वहीं बता दें कि इस फ्रेम में ऐश्वर्या राय भी अपनी बेटी अराध्या संग पीछे दिख रही हैं. हालांकि अभिनेत्री अपोजिट साइड में नजर आ रही हैं और ऐश्वर्या का चेहरा उनके बालों से ढका हुआ है. लेकिन तस्वीर में आराध्या के देखकर साफ नजर आ रहा है कि इस फ्रेम में पीछे ऐश्वर्या राय ही है.

सलमान-ऐश्वर्या को एक फ्रेम में देखकर फैंस हुए खुश

सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन को शायद इस बात का पता भी नहीं होगा कि वे एक फ्रेम में एक साथ क्लिक हो गए हैं. बी टाउन का सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले कपल के अलग होने के बाद से ही इन दोनों को कभी एक साथ नहीं देखा गया. लेकिन इस वायरल तस्वीर में इन दोनों को सालों बाद एक फ्रेम में देखकर फैंस बेहद खुश हो गए हैं और इस वायरल तस्वीर पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा, “ सलमान और ऐश्वर्या एक फ्रेम में.” वहीं दूसरे शख्स ने लिखा, “ सलमान और ऐश सालों बाद एक फ्रेम में दिखे.”

Advertisement