मुंबई: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान ने हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म पठान में अपने कैमियो से हर किसी को चौंका दिया था। उनके कैमियो को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं अभिनेता हाल ही में आमिर खान के घर पहुंचे। आपको बता दें, आमिर और सलमान बहुत अच्छे दोस्त हैं। दोनों ही एक्टर काम को लेकर एक दूसरे की तारीफ़ करते हुए नजर आते हैं। पठान की रिलीज़ से एक दिन पहले सलमान खान को आमिर खान के घर के बाहर देखा गया आखिर सलमान आमिर खान के घर किस वजह से गए इसका तो कोई जवाब नहीं है लेकिन आमिर की बहन निखत ने सोशल मीडिया पर सलमान के साथ अपनी मुलाक़ात की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
बता दें, आमिर खान की बहन निखत हेगड़े ‘पठान’ फिल्म का हिस्सा थी। इस फिल्म में उनका रोल काफी अहम था। निखत ने सलमान खान के साथ अपनी कुछ फोटोज शेयर की है। तस्वीरों में सलमान खान, निखत और आमिर की मां साथ में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं तस्वीर में आमिर के और भी रिश्तेदार नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं
“किसी का भाई किसी की जान” के टीजर में भाईजान यानी सलमान खान दमदार एक्शन करते नजर आ सकते हैं। टीजर को देखकर लग रहा है कि एक्शन के अलावा सलमान खान रोमांस एंड हॉट सीन्स भी करते नजर आएंगे। पूजा हेगड़े सलमान खान की फिल्म में नजर आएंगी। टीजर ने तमाम फैंस का दिल जीत लिया है और सभी फैन्स इस फिल्म के लिए बेताब हैं.
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अभी ‘किसी का भाई किसी की जान’ की शूटिंग ख़त्म कर चुके हैं। वहीं अभिनेता ‘टाइगर-3’ पर भी काम कर रहे हैं। उनके साथ इस फिल्म में कैटरीना कैफ नजर आएंगी। बात करें फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की तो ये मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें सलमान के साथ पूजा हेगड़े भी नजर आएंगी। ख़बरों की मानें तो फिल्म की कास्ट में मुख्य रूप से साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकारों को कास्ट किया गया है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…