Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Video: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान तीरंदाजी में भी हैं उस्ताद, इस वीडियो को देख आप भी कहेंगे यही बात

Salman Khan Video: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान तीरंदाजी में भी हैं उस्ताद, इस वीडियो को देख आप भी कहेंगे यही बात

Salman Khan Video: सलमान खान इन दिनों तीरंदाजी में भी परफेक्ट है इसका सबूत एक वीडयो में देखने को मिल रहा है.सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान खान पूरे साहस के साथ तीरंदाजी करते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
salman-archery
  • January 5, 2019 1:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: सलमान खान ने  27 दिंसबर को  अपना बर्थडे मनाया था, जिसकी कुछ वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिली थी. इस बीच  सलमान खान का एक  और वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है.  इस वीडियो में सलमान खान  ने अपने कंधे पर धनुष  और तीर को रख रखा है. इस धनुष के जरिये सलमान  बोर्ड पर अपना निशाना लगा रहे हैंं. थोडी देर के वीडियो को काफी संख्या में दर्शक देख रहे हैं.  यह वीडियो सलमान खान की पार्टी का है या नहीं, अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है. 

सलमान खान के  बर्थेडे की बात की जाए तो  इनकी पार्टी में कैटरीना फैफ, सोनाक्षी सिन्हा के साथ-साथ कई फिल्मी हस्तियां शामिल हुईं थी. सलमान खान के बर्थडे पर एक वीडियो भी बहुत वायरल हुआ था, जिसमें वह सुष्मिता सेन के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे थे.  बता दें कि सलमान खान आज  कपिल  शर्मा  के कॉमेडी शो पर नजर आएंगे . इसका प्रमों सलमान ने अनपे  ट्वीटर पर शेयर किया हुआ है. आज रात 9.30 बजे सलमान खान सोनी टीवी पर सभी को गुदगुदाने आ रहे हैं. 

https://www.instagram.com/p/BsN1YFWDB0b/?utm_source=ig_embed

सलमान खान की अगर अगली  फिल्म की बात की जाए तो इनकी अगली फिल्म भारत है जो कि ईद के मौेके पर रिलीज होगी. इस फिल्म  में  उनके साथ कैटरीना फैफ नजर आएंगी. बता दें कि इनकी फिल्म के लिए पहले प्रिंयका चोपड़ा को साइन किया गया था,लेकिन उन्होंने अपनी शादी के चलते इस फिल्म को करने से मना कर दिया था. 

Salman khan on Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो में आज कॉमेडी किंग के साथ सलमान खान जमाएंगे रंग

Happy Birthday Deepika Padukone: कांजीवरम साड़ी से लेकर सब्यसाची के लहंगे में दीपिका पादुकोण के देखिए 10 खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक

 

Tags

Advertisement