Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: सलमान खान, जैकलिन फर्नांडिस से लेकर रेस 3 की टीम ने रेमो डिसूजा को इस तरह किया बर्थडे विश

Video: सलमान खान, जैकलिन फर्नांडिस से लेकर रेस 3 की टीम ने रेमो डिसूजा को इस तरह किया बर्थडे विश

सलमान खान इन दिनों फिल्म रेस 3 की शूटिंग कर रहे है और इसी बीच उन्होंने और पूरी टीम ने मिलकर फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा को आज उनके बर्थडे पर एक वीडियो डेडिकेट किया है. सलमान, जैकलिन, अनिल कपूर, डेजी शाह, साकिब सलीम और प्रोड्यूसर रमेश तौराणी ने मिलकर रेमो डिसूजा के लिए एक बर्थडे वीडियो बनाया है.

Advertisement
  • April 2, 2018 6:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. आज डायरेक्टर रेमो डिसूजा का जन्मदिन है, और सलमान खान और रेस 3 की टीम ने एक साथ रेमो डिसूजा के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए एक नया तरीका खोजा है. रेस 3 के सभी स्टार्स और सलमान ने रेमो को बर्थडे विश करने के लिए एक वीडियो शूट किया है. हर बार एक्टर्स हमेशा कुछ अच्छे संदेशों के साथ फिल्म के सेट पर सभी का जन्मदिन मनाते हैं और इस बार बारी थी डायरेक्टर रेमा डिसूजा की. वीडियो में सलमान खान फिल्म फर्ज़ का गाना बार बार दिन ये आए गा रहे हैं. जैकलिन फर्नांडीज, अनिल कपूर, साकिब सलीम, बॉबी देओल और रमेश तौराणी, डेजी शाह भी निर्देशक रेमो को जन्मदिन की बधाई देने के लिए एक साथ आए है. जन्मदिन के मौके पर रेमो डिसूजा के खुद के लिए दुआ मांगने की बजाय प्रोड्यूसर रमेश तौराणी ने उनके लिए एक विश मांग ली.

उन्होंने रेस 3 के लिए उनके और सभी के लिए सभी रिकॉर्ड तोड़ने की कामना की. खैर, यह सलमान खान की फिल्म है और उनकी बॉक्स ऑफिस पर अब तक रिलीज हुई सभी फिल्में रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रही हैं. यह पहली बार है जब रेमो डिसूजा सलमान खान के साथ फिल्म बना रहे है. लेकिन वह सलमान के साथ डांसिग डैड फिल्म पर काम करना चाहते थे. हालांकि, किसी वजह से, उस फिल्म पर काम नहीं हो पाया. बाद में, उन्हें रेस 3 के लिए बतौर डायरेक्टर फाइनल किया गया, जिससे उन्हें वास्तव में खुशी मिली. उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक ट्वीट कर रेस परिवार में शामिल होने के बारे में बताया था. उन्होंने लिखा, “रेस को दस साल हो चुके है और मैं रेस 3 परिवार का एक हिस्सा बनने के लिए बहुत खुश हूं. मुझे आशा है कि मैं आपकी सभी अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा.”

इसाबेल कैफ के साथ ओ ओ जाने जाना पर सलमान खान करेंगे डांस, इस फिल्म से करने जा रही हैं बॉलीवुड डेब्यू

सलमान खान के चलते इस बड़ी फिल्म के लिए ऐश्वर्या राय ने सूरज बड़जात्या को कह दिया था ना

Tags

Advertisement