नई दिल्लीः सलमान खान अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर खबरों में हैं, वहीं उनकी भांजी अलीजेह अग्निहोत्री भी अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर खबरों में हैं। सलमान की बहन अलवीरा खान और अतुल अग्निहोत्री की बेटी अलीजेह फिल्म ‘फर्रे’ के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। फिल्म ‘फर्रे’ में नजर आएंगी सलमान […]
नई दिल्लीः सलमान खान अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर खबरों में हैं, वहीं उनकी भांजी अलीजेह अग्निहोत्री भी अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर खबरों में हैं। सलमान की बहन अलवीरा खान और अतुल अग्निहोत्री की बेटी अलीजेह फिल्म ‘फर्रे’ के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं।
एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अलीजेह ने बताया कि फिल्मी परिवार में पैदा होने के बावजूद वह लाइमलाइट से दूर रही हैं साथ ही उनके पास कोई ऐसी पीआर मशीनरी भी नहीं है, जो रेस्टोरेंट या जिम जाते वक्त उनकी तस्वीरें ले सकें। अलीजेह का मानना है कि वह उस तरह से ग्लैमरस नहीं हैं, जैसे कि किसी स्टारकिड से उम्मीद होती है। इतना ही नहीं, वह ‘फर्रे’ में काम करने को भी अपने लिए एक स्थिर विकल्प समझती हैं।
अलीजेह के अनुसार, इस फिल्म में काम करना उनकी खुद की पसंद है। उन्होंने कंटेंट पर फोकस किया है, क्योंकि फिलहाल दर्शक इसी पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। अलीजेह का कहना है, ‘लोगों को लगता है मैं बहुत बड़े स्तर पर डेब्यू कर रही हूं, लेकिन ऐसा नहीं है, मैं खुद को इस फिल्म का छोटा सा हिस्सा समझती हूं, जहां बहुत सारे अच्छे एक्टर्स हैं। यहां सीखने का अनुभव बहुत अच्छा रहा।
यह फिल्म स्कूल पर आधारित है. इसलिए इसे करते हुए ऐसा लगा जैसे मैं स्कूल जा रही थी, जहां मुझे एक्टिंग के लिए प्रशिक्षित किया गया। यह कमर्शियल फिल्म है, लेकिन मैं अपने किरदार को दिलचस्प बनाना चाहती थी। मैं इसी तरह का किरदार चाहती थी’। अलीजेह से जब पूछा क्या कि क्या वह सलमान खान की भांजी और एक स्टारकिड होने का दबाव महसूस करती हैं? इस पर उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल! इसका काफी प्रेशर रहता है। यह बहुत तनाव वाली स्थिति होती है, हालांकि, अब जब हमने फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है, तब प्रेशर महसूस नहीं हो रहा है’। अलीजेह का कहना है कि पैपराजी से रूबरू होते वक्त तो वह और ज्यादा दबाव में रहती हैं।
यह भी पढ़ें – http://SAG-AFTRA: 118 दिन बाद थमी हॉलीवुड अभिनेताओं की हड़ताल, एसएजी-एएफटीआरए का स्टूडियो संग हुआ अस्थाई समझौता