नई दिल्ली : जुड़वा और बंधन जैसी फिल्मों में सलमान खान के साथ काम कर चुकी अभिनेत्री रंभा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां रंभा कनाडा में कार एक्सीडेंट का शिकार हो गई हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम के अधिकारिक अकाउंट पर एक पोस्ट द्वारा दी है.
अभिनेत्री ने जो पोस्ट साझा की है उसमें देखा जा सकता है कि एक महिला अस्पताल के बेड पर लेटी ही है. रंभा ने अपनी इस पोस्ट के नीचे कैप्शन लिखा है, ‘स्कूल से बच्चों को पिक करने के बाद मेरी गाड़ी को एक चौराहे पर किसी और गाड़ी ने टक्कर मार दी! बच्चे मैं और नैनी हम सभी सुरक्षित हैं और हम सभी को मामूली चोटें आई हैं. लेकिन मेरी नन्ही साशा हॉस्पिटल में है आप सभी हमारे लिए प्रार्थना करें क्योंकि आप सब की प्रार्थना बहुत मायने रखती है. इन तस्वीरों में रंभा की कार और उनकी बेटी साशा की एक झलक दिखाई दे रही है. साशा इस समय अस्पताल के बेड पर लेटी हुई है और उनके आसपास कई डॉक्टर्स भी नज़र आ रहे हैं.
रंभा की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर सभी फैंस उनकी और उनकी बेटियों की सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं. इतना ही नहीं कई फ़िल्मी सितारों ने भी उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. जहां साउथ अभिनेत्री स्नेहा लिखती हैं, ‘ख्याल रखना मां, प्यार और प्रार्थना!’ वहीं श्रीदेवी विजयकुमार ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया है. उन्होंने लिखा, खुशी है कि आप लोग सुरक्षित हैं.. ध्यान रखें..प्रार्थना और प्यार भेज रहे हैं। बता दें, बॉलीवुड के अलावा रंभा तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और भोजपुरी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं. फिलहाल वह इंडस्ट्री से दूर हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…