Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान के कैंप में बड़ा बवाल, कैटरीना कैफ और जैकलीन फर्नांडीस का झगड़ा बढ़ा

सलमान खान के कैंप में बड़ा बवाल, कैटरीना कैफ और जैकलीन फर्नांडीस का झगड़ा बढ़ा

सलमान खान इन दिनों अमेरिका, कनाडा, अटलांटा में अपने द-बंग टूर के लिए गए हुए हैं. सलमान के अलावा उनके साथ कैटरीना कैफ, जैकलिन फर्नाडीस, डेजी शाह और सोनाक्षी सिन्हा भी गई है. खबरों के मुताबिक, अमेरिका में जैकलिन और कैटरीना एक दूसरे को पसंद नही कर रही हैं और दोनों होटल के अलग अलग मंजिलों पर दिए गए कमरों में रह रही है.

Advertisement
salman khan heroines jacqueline fernanderz and katrina kaif had tiff
  • June 25, 2018 5:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट की मानें तो, कैटरीना कैफ और जैकलिन फर्नांडीज के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों साथ में न तो काम कर रहे हैं न ही मिल रहे हैं. अमेरिका में दोनों को एक-दूसरे से दूर रहना पड़ता है जबसे दोनों के बीच कोल्ड वॉर शुरु हुई है.

सूत्रों ने यह भी कहा कि कैटरीना और जैकलीन दोनों ने यह स्पष्ट रूप से साफ किया है कि वे मंच पर शो के दौरानदोनों का एक दूसरे से कोई लेना देना नहीं हैं. कहा जा रहा है कि अभिनेत्रियों को होटलों के अलग अलग मंजिलों पर कमरे दिए गए हैं, जहां वब फिलहार रहते हैं. वहीं होटल आयोजकों महसूस कर रहे हैं कि जैकलिन और कैटरीना दोनों अलग-अलग होटलों में रहना ज्यादा पसंद करेंगी.

बता दें, कैटरीना कैफ और जैकलिन फर्नाडिस इन दिनों सलमान खान के वर्ल्ड फेमस द-बंग टूर पर अमेरिका, अटलांटा, कनाडा जैसे देशों में बॉलीवुड गानों पर लाइव परफॉर्मेंस से धूम मचा रही है. जैकलिन और कैटरीना के अलावा इस ट्रिप पर सोनाक्षी सिन्हा और डेजी शाह भी गई हुई हैं. जैकलिन और कैटरीना दोनों ही सलमान खान के बेहद नजदीक हैं. दोनों को ही सलमान ने बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक दिया था.

हाल ही में जैकलिन सलमान के साथ फिल्म रेस 3 में नजर आई हैं तो वहीं कैटरीना कैफ सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर जिंदा है में नजर आ चुकी है. दोनों एक्ट्रेस की फिल्में 300 करोड़ की कमाई कर चुकी है. बॉलीवु़ड में दो अभिनेत्रियों के बीच दोस्ती बहुत कम देखने को ंमिलती है. हाल फिलहाल में खबर आईं थी की कैटरीना अपनी बेस्ट फ्रेंड आलिया भट्ट से भी नाराज है और इसकी वजह रणबीर कपूर के साथ उनका रिलेशन है.

IIFA 2018 Bangkok Film Awards: स्वैग से स्वागत गाने पर दमदार परफॉर्मेंस से कार्तिक आर्यन ने स्टेज पर लगाई आग

Dabangg Reloaded Tour USA: एक था टाइगर के माशाल्लाह सॉन्ग पर कैटरीना कैफ के डांस को देखते ही रह गए सलमान खान

Tags

Advertisement