Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान की एक्ट्रेस डेजी शाह ने दिखाई दिलेरी, ‘रेस 3’ के सेट पर टाइगर के बच्चे को पिलाया दूध

सलमान खान की एक्ट्रेस डेजी शाह ने दिखाई दिलेरी, ‘रेस 3’ के सेट पर टाइगर के बच्चे को पिलाया दूध

सलमान खान के बाद अब एक्ट्रेस डेजी शाह ने रेस 3 के सेट से कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. डेजी शाह ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं इन तस्वीरों में डेजी टाइगर के बच्चे को दूध पिलाती हुई नजर आ रही हैं. बता दें कि रेस 3 की शूटिंग इनदिनों बैंकॉक में चल रही है. रेस 3 में सलमान खान और डेजी शाह के अलावा जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आएंगी.

Advertisement
डेजी शाह रेस 3
  • February 16, 2018 7:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रेस 3 की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं. रेस 3 की शूटिंग इनदिनों बैंकॉक में चल रही है जिसके लिए सलमान खान, डेजी शाह बाकी के क्रू-मेंबर्स के साथ वहां पहुंच चुके हैं. सलमान खान ने सुबह ही वहां की लोकल भाषा में हैलो करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. इसके अलावा सलमान खान ने बैकॉक में चल रही ‘रेस 3’ की सेट से एक और वीडियो पोस्ट की. सलमान खान के बाद अब डेजी शाह ने इंस्टाग्राम पर बैंकॉक से कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं.

दरअसल रेस 3 की बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर डेजी शाह zoo जा पहुंची. जी हां रेस 3 के हैट्रिक शेड्यूल से टाइम निकालर डेजी शाह zoo में मस्ती करती नजर आई हैं. इतना ही नहीं डेजी शाह ने इंस्टाग्राम पर इस दौरान की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की है. डेजी शाह की ये तस्वीरें काफी मजेदार हैं. इन तस्वीरों में डेजी शाह जानवरों के साथ मस्ती करती दिख रही हैं. वहीं जो तस्वीर डेजी शाह ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है उसमें डेजी शाह एक टाइगर के बच्चे को दूध पिलाती हुई नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में डेजी टाइगर के बच्चे को गोद में लिए उसे चूमते हुए बोलत से दूध पिलाती दिख रही हैं. 

https://www.instagram.com/p/BfQAlHkF-ui/?taken-by=shahdaisy

 

डेजी शाह से पहले सलमान खान ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सलमान खान अपने फैन्स को कैमरे में  मगरमच्छ और उसके अंडे दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें इससे पहले भी सलमान खान की जैकलिन फर्नांडीस के साथ रेस 3 के सेट से 14 फरवरी को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें सलमान खान और जैकलिन एक साथ वैलेंटाइन मनाते हुए नजर आए थे और दोनों ने अपने फैंस को वैलेंटाइन विश भी किया था.

रेस 3 के सेट से सलमान खान ने शेयर किया ऐसा वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

‘रण क्षेत्र’ और ‘राजू राजा राम’ से लेकर सलमान खान की ये 5 फिल्में नहीं हुई बॉक्स ऑफिस पर रिलीज

https://youtu.be/XnTKdsUr3rQ

 

Tags

Advertisement