Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan 5 Look in Bharat Teaser: भारत के टीजर में सलमान खान के पांच दमदार अंदाज देख फैंस बोले वाह भाई जान

Salman Khan 5 Look in Bharat Teaser: भारत के टीजर में सलमान खान के पांच दमदार अंदाज देख फैंस बोले वाह भाई जान

Salman Khan 5 Look in Bharat Teaser: भारत के टीजर में सलमान खान के पांच दमदार अंदाज देख फैंस बोले वाह भाई जान. फिल्म के टीजर में सलमान अपने दमदार आवाज में डॉयलाग्स बोलते नजर आ रहे हैं. 1 मिनट 30 सेकेंड के इस टीजर में सलमान खान को फिल्म के हर अवतार में दिखाया गया है.

Advertisement
Bharat teaser photo
  • January 25, 2019 3:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान स्टारर फिल्म भारत का पहला टीजर आज आ गया है. इस टीजर के आते ही सलमान खान के फैन्स में फिल्म भारत को देखने इच्छा अब और बढ़ जाएगी. सलमान खान के फैन्ल अब फिल्म के रिलीज डेट के इंतजार में हैं. फिल्म के  टीजर से ही साफ दिख रहा है कि फिल्म देशभक्ति की भावना के ईर्द- गिर्द बुनी गई है. हलांकि फिल्म के टीजर रिलीज की डेट फिल्म मेकर्स ने पहले 26 जनवरी को तय की थी. लेकिन एक दिन पहले टीजर रिलीज कर फिल्म भारत के मेकर्स ने दर्शकों को सरप्राइज दिया है. हलांकि फिल्म मेकर अली अब्बास जफर ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स को पहले ही खबर दे दी थी कि, फिल्म भारत का टीजर किसी खास दिन रिलीज किया जाएगा.

  1. एक मिनट 30 सेकेंड के इस टीजर में सलमान खान की धांसू एंट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.
  2.  टीजर में सलमान खान की दमदार आवाज आपको सुनाई देगी. जिसमें सलमान अपना इंट्रोडक्शन देते नजर आ रहे हैं. सलमान कह रहे हैं कि जिसका नाम भारत है, उसे किसी जाति, धर्म और सरनेम लगाने की जरुरत नहीं होती.
  3. इस टीजर में सलमान खान देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. टीजर में सलमान खान को नेवी ऑफिसर के लुक में दिखाया गया है.
  4. टीजर में सलमान खान का स्टाइल फैन्स को खूब पसंद आ रहा. सलमान की बाइक पर बैठने से लेकर बाइक उड़ाते हुए आग के गोले से निकलना, सलमान के फैन्स में जोश भरने के लिए काफी है.
  5. एक मिनट 30 सेकेंड के इस टीजर में आप सलमान खान के पांच अवतार देख सकेंगे.

आपको बता दें कि भारत साल 2014 में आई कोरियन फिल्म ओड यू माई फादर की रीमेक बताई जा रही है. फिल्म भारत में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर और दिशा पटानी भी हैं.

Bharat Teaser Review: ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होगी सलमान खान की भारत, टीजर में एक्शन, स्टंट और देशभक्ति का दिखा जबरदस्त कॉम्बिनेशन

Salman Khan Bharat Teaser Video: 26 जनवरी से पहले रिलीज हुआ सलमान खान – कैटरीना कैफ की फिल्म भारत का दमदार टीजर

 

Tags

Advertisement