मुंबई: बॉलीवुड में शाहरुख खान और सलमान खान की जोड़ी सालों पुरानी है. हालांकि एक समय ऐसा भी आया था जब दोनों एक दूसरे से खफा रहते थे, लेकिन फिर कुछ सालों पहले ही दोनों सुपरस्टार्स की दूरी मिटी और लोगों को जिगरी यारी फिर से देखने को मिली.
शाहरुख खान और सलमान खान एक दूसरे को दोस्त से बढ़कर भाई मानते हैं यही कारण है कि दोनों एक दूसरे को जमकर प्रमोट भी करते हैं और एक दूसरे की काफी तारीफें भी करते हैं. अब हाल ही में सलमान खान ने शाहरुख़ की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ के ट्रेलर की प्रशंसा की है. इतना ही नहीं बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान ने तो अभी से कह दिया है कि वो पहले ही दिन ये फिल्म देखने जाएंगे.
दरअसल सलमान खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ‘जवान’ का प्रिव्यू शेयर किया है जिसके साथ अभिनेता ने बेहद एक्साइटिंग कैप्शन लिखा है. भाईजान के कैप्शन से ही साफ दिख रहा है कि वो अपने खास दोस्त शाहरुख की अपकमिंग फिल्म को लेकर कितने एक्साइटेड हैं. सलमान ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा कि पठान जवान बन गया, शानदार ट्रेलर, बेहद पसंद आया. ये एक ऐसी फिल्म है जिसे हमें थिएटर्स में ही देखना चाहिए.. सलमान ने आगे कहा- मैं तो पक्का इसे पहले दिन ही देखने जाऊंगा.., मजा ही आ गया वाह.
बता दें कि फिल्म जवान 7 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. इस फिल्म में शाहरुख़ के अलावा दीपिका पादुकोण, नयनतारा और विजय सेतुपति भी नजर आएंगे. लेकिन फिल्म में दीपिका पादुकोण गेस्ट अपीयरेंस में दिखेंगी. इससे पहले सलमान खान फिल्म पठान में नज़र आए थे जो सुपरहिट रही थी. फिल्म पठान में शाहरुख खान के साथ दीपिका मुख्य किरदार में थीं और सलमान खान का गेस्ट अपीयरेंस था. वहीं फिल्म पठान की ताबड़तोड़ सक्सेस के बाद अब शाहरुख़ के फैंस को फिल्म जवान का बेसब्री से इंतजार है.
Deepika Kakkar Baby : दीपिका कक्कड़ बेटे को लेकर हॉस्पिटल से घर लौटी, नहीं दिखा चेहरा
Madhya Pradesh : नहीं थम रहा आदिवासियों पर अत्याचार, दो भाइयों को बेरहमी से पीटा
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…