Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Katrina Kaif Bharat Video: भारत के सेट से वायरल हुआ सलमान खान – कैटरीना कैफ का ये वीडियो

Salman Khan Katrina Kaif Bharat Video: भारत के सेट से वायरल हुआ सलमान खान – कैटरीना कैफ का ये वीडियो

Salman and Katrina Viral Video: अतुल अग्निहोत्री ने भारत के सेट से सलमान खान और कैटरीना कैफ का वीडियो शेयर किया है. इसी के साथ फिल्म में दोनों सितारों के किरदार का लुक सामने आ गया है.

Advertisement
Salman and Katrina Viral Video
  • November 19, 2018 3:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: सलमान खान और कैटरीना कैफ बॉलीवुड की कुछ हिट जोड़ियों में से एक है. उनकी साथ में 2017 में आई फिल्म ‘टाईगर जिंदा है’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े. उन्होंने कई फिल्मों में साथ काम किया और दर्शकों का दिल जीत लिया. एक बार फिर ये जोड़ी बड़े पर्दे पर अपना रंग दिखाने आ रही है. इनकी कैमेस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद है.

ये जोड़ी इस बार अपना कमाल अली अब्बास जफर की फिल्म में दिखाएगी. ये फिल्म होगी ‘भारत’ जो 2014 में आई एक कोरियन फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ का रिमेक है. इस फिल्म को अतुल अग्निहोत्री प्रोड्यूस कर रहे हैं. अतुल सलमान और कैटरीना के फैन्स के लिए सेट से कुछ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इन फोटो और वीडियो से दर्शकों के सामने दोनों सितारों का लुक आ गया है.

एक बार फिर अतुल ने एक वीडियो सोशल मीडिया साईट इंस्टाग्राम पर शेयर की है जो फिल्म के सेट से है. वीडियो में दोंनो सितारे अपने किरदार के लिए तैयार है. इस वीडियो में सलमान और कैटरीना का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है पर दोनों का देसी अंदाज वीडियो में साफ दिख रहा है. कैटरीना खूबसूरत लाल साड़ी में छाता पकड़े हुए सेट की ओर जा रही हैं वहीं सलमान उनके आगे-आगे नीली शर्ट और काली पेंट पहले चल रहे हैं. देखें वीडियो

https://www.instagram.com/p/BqWcYNWAdPa/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

इस वीडियो से दोनों के किरदार का छोटा सा टीजर देखने को मिल गया है. इससे पहले भी अतुल ने सेट से एक फोटो शेयर की थी जो किसी गाने के सीन की लग रही है. इस फोटो में सलमान ने कैटरीना को अपनी बाहों में लिया हुआ है. सलमान इसमें कुर्ता-पयजामा पहने और कैटरीना इसमें लहंगे में नजर आईं.

Nora Fatehi Hot Photo: ऑफ शोल्डर व्हाइट गाउन में नोरा फतेही के इस सेक्सी लुक के हो जाएंगे मुरीद

Shahrukh Khan Salman Khan Zero Song: जीरो के गाने इश्कबाजी में शाहरुख खान के साथ सलमान खान भी मचाएंगे धमाल, इस दिन होगा रिलीज

https://www.instagram.com/p/Bm787_rljHK/?utm_source=ig_embed

 

Tags

Advertisement