Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘सल्लू की शादी’ Trailer: जब तक ‘भाईजान’ सलमान खान शादी नहीं करेंगे ये लोग भी शादी नहीं करेंगे…

‘सल्लू की शादी’ Trailer: जब तक ‘भाईजान’ सलमान खान शादी नहीं करेंगे ये लोग भी शादी नहीं करेंगे…

Sallu Ki Shaadi Trailer: मोहम्मद इसरार अंसारी निर्देशित फिल्म 'सल्लू की शादी' का टीजर रिलीज हो चुका है. 'सल्लू की शादी' की 8 दिसंबर को रिलीज हो रही है. 'सल्लू की शादी' एक कॉमेडी फिल्म है जो कि सलमान खान की शादी पर बेस्ड है. फिल्म के टीजर में सलमान खान भी नजर आ रहे हैं जो कि उनकी फिल्म मैंने प्यार किया से लिया गया है. फिल्म के टीजर में बॉलीवुड अभिनेत्री जीनत अमान भी नजर आ रही हैं. फिल्म के टीजर में सभी एक ही सवाल पूछते नजर आ रहे हैं कि भाईजान आप शादी कब करोगे.

Advertisement
  • November 21, 2017 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान शादी कब करेंगे यह सवाल हमेशा उठता है. इतना ही नहीं सलमान खान भी खुद अब इस सवाल को लेकर कई बार मजाक करते नजर आए हैं. अब तो सलमान खान की शादी को लेकर फिल्म तक बन गई है. इस फिल्म का नाम है सल्लू की शादी’. जी हां ‘सल्लू की शादी’ फिल्म पूरी तरह से इस सवाल पर आधारित है कि सलमान खान शादी कब करेंगे. अब ‘सल्लू की शादी’ का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है.

‘सल्लू की शादी’ फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है. फिल्म ‘सल्लू की शादी’ ट्रेलर में सलमान की शादी एक नेशनल इश्यू बन गया है. ट्रेलर के शुरुआत में आवाज आती है कि सल्लू हम सब जानना चाहते हैं कि सल्लू आप शादी कब करोगे. इसके साथ ही सलमान खान की तस्वीरें भी दिखाई गई हैं.

वहीं फिल्म ‘सल्लू की शादी’ के ट्रेलर में यह सवाल न्यूज चैनल पर भी उठता दिखाई दे रहा है. फिल्म में अभिनेत्री जीनत अमान भी नजर आ रही हैं. टीवी न्यूज में एंकर भी यही सवाल दोहराता नजर आ रहा है कि भाईजान की शादी का मुद्दा अब भी बरकरार है और भाईजान की वजह से कई युवाओं की शादी अब भी अटकी हुई हैं. इसके अलावा फिल्म में सलमान खान के कई सीन्स भी दिखाए गए हैं, जो कि उनकी फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से लिया गया है.

फिल्म ‘सल्लू की शादी’ का ट्रेलर काफी मजेदार है. फिल्म ‘सल्लू की शादी’ के टीजर में सभी लड़के एक-एक करके यह कहते नजर आ रहे हैं कि जब तक भाईजान शादी नहीं करेंगे वो भी शादी नहीं करेंगे. इतना ही नहीं ट्रेलर में सलमान खान की शादी का क्रेज विदेशी युवाओं के बीच भी देखने को मिल रहा है. बता दें कि मोहम्मद इसरार अंसारी निर्देशित ये फिल्म ‘सल्लू की शादी’ एक कॉमेडी फिल्म है. इसके अलावा फिल्म ‘सल्लू की शादी’ में रवि पांडे और अर्शीन मेहता लीड किरदार के तौर पर नजर आएंगे. मोहम्मद इसरार अंसारी की मानें तो यह फिल्म पूरी तरह से सलमान खान को डेडिकेटेड है. फिल्म ‘सल्लू की शादी’ में ज़ीनत अमान, किरण कुमार और असरानी भी लीड किरदार की भूमिका में हैं. बता दें कि जीनत अमान काफी लंबे अर्से बाद फिर से फिल्मों में नजर आएंगी.

सलमान, कैटरीना की ‘टाइगर जिंदा है’ का कल रिलीज हो रहे ‘स्वैग से स्वागत’ गाने का फर्स्ट लुक लीक

PHOTOS: श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल…

Tags

Advertisement