भारत विवाद पर सलमान खान के पिता का एक बयान आया है. सलीम खान ने एक वेबसाइट से बातचीत क दौरान कहा है कि सलमान खान प्रियंका चोपड़ा से नाराज नहीं है और उनके जाने के बाद कोई और आ जाएंगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. प्रियंका चोपड़ा ने भारत फिल्म में काम करने से इंकार के बाद एक के बाद एक कई बातें सामने आ रही हैं. सुनने में आ रहा है कि प्रियंका चोपड़ा के इस रवईए से सलमान खान बेहद खफा हैं और अब वो इस फिल्म में कैटरीना खैफ को लेना चाहते हैं. बता दें प्रियंका ने भारत में काम करने से इंकार कर दिया है और हाल ही फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
स्पॉट ब्वॉय से बातचीत के दौरान सलीम खान ने कहा, ‘ये ठीक है जो भी हुआ. प्रियंका भारत नहीं कर रही है तो ना करें. ऐसी चीज इंडस्ट्री में होती है. उन्होंने आगे कहा, ‘क्या ये पहली बार हुआ है कि किसी ने फिल्म छोड़ी हो. हमारी फिल्म जंजीर में भी बहुत कुछ अंदर- बाहर हुआ था. कभी आदमी की कुछ अपनी मजबूरियां होती हैं. मुझे अभी तक डिटेल नहीं पता है कि प्रियंका ने भारत क्यों छोड़ी लेकिन हम जल्द ही किसी और को कास्ट कर लेंगे. हम प्रियंका से नाराज नहीं हैं. सलमान नाराज नहीं है . प्रियंका के रोल में किसी और को कास्ट करने पर सलीम खान ने जवाब दिया, कोई भी आ जाएगी बहुत सारे लोग हैं.
सलमान खान की भारत में प्रियंका चोपड़ा की जगह अब कौन अभिनेत्री लेगी इसका पता जल्द ही चल दाएगा और इसके बाद ये विवाद भी थम जाएगा. बता दें अली अब्बास जफर निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और नोरा फतेही भी नजर आएंगी. अली अब्बास के निर्देशन में फिल्म टाइगर जिंदा है और सुल्तान बन चुकी है और ये फिल्म सुपर हिट रहीं. अब देखना होगा की भारत का विवाद खत्म होने के बाद कौन सी अभिनेत्री इस फिल्म से जुड़ती है और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है
भारत फिल्म छोड़ते ही प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान की दोस्ती में दरार, सिल्वर स्क्रीन पर टूटी जोड़ी ?