मुंबईः एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पूरे देश और खासकर मुंबई में दहशत का माहौल है। सिद्दीकी की हत्या का जिम्मेदार बिश्नोई गैंग के टारगेट लिस्ट में अगला नाम सलमान खान का है। सलमान को सोशल मीडिया के जरिए लगातार धमकियां मिल रही हैं, जिसके बाद उनकी सिक्योरिटी टाइट कर दी गई […]
मुंबईः एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पूरे देश और खासकर मुंबई में दहशत का माहौल है। सिद्दीकी की हत्या का जिम्मेदार बिश्नोई गैंग के टारगेट लिस्ट में अगला नाम सलमान खान का है। सलमान को सोशल मीडिया के जरिए लगातार धमकियां मिल रही हैं, जिसके बाद उनकी सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है। बेटे की जान को खतरा होने पर पिता सलीम खान भावुक हो गए हैं।
मीडिया से बात करते हुए सलीम खान की आंखों में आंसू नजर आए। उन्होंने कहा- ‘आज सारे मसले सुलझा लो, बाद में मौका मिले या न मिले। इधर-उधर लोगों ने कहा है कि छोड़ेंगे नही, छोड़ेंगे नही। कोई तो सक्सेसफुल होगा। मैं किसी से नहीं डरता, मैं बहुत कंफर्टेबल हूं। कोई दिक्कत नहीं है।’
यह पूछे जाने पर कि क्या किसी तरह का तनाव है, सलीम खान ने कहा- ‘जो आजादी थी वो नहीं है, यहां मत जाओ, वहां मत जाओ। ये मत करो, वो मत करो। पुलिस जो कह रही है, वो आपको सुनना पड़ेगा। मैं बिल्कुल ठीक हूं। एक जमाने से हम जहां बैठते हैं, पुलिस हमें कह रही है कि वहां मत बैठो, कोई बाहर से गोली चला सकता है। अगर हम यहां बैठते हैं, तो वो कहते हैं कि यहां गोलियां चली हैं, इसलिए यहां मत बैठो। तो ठीक है।’ सलमान के पिता ने इस दौरान साफ तौर पर कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या का सलमान खान से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा- ‘मुझे नहीं लगता कि उनका इससे कोई ताल्लुक है। बाबा सिद्दीकी का इससे क्या ताल्लुक हो सकता है।’
ये भी पढ़ेः- दाऊद इब्राहिम से मिले शरद पवार… प्रकाश अंबेडकर ने खोले NCP के राज
नेतन्याहू के लिए श्राप बनेगा सिनवार, हमास की खुली- चेतावनी पीछे हटो वरना तबाही मचा देंगे