बॉलीवुड डेस्क, मुंबई:Salim Khan on Salman Khan: सलमान खान के पिता सलीम खान ने हाल ही में नीलेश मिश्रा के शो पर कई बातों का खुलासा किया. इस शो के दौरान उन्होंने 18 दिन जेल में रहे सलमान खान के वियोग के दर्द को बयां किया है. इन्होंने कहा कि जब सलमान खान को जले में 343 कैदी नंबर से बुलाया जाता था तो उन्हें यह सुनकर काफी तकलीफ होती थी. इस इंटरव्यू को सलमान खान अपने सोशल अकाउंट पर भी शेयर कर चुके हैं.
सलीम खान ने इस इंटरव्यू के दौरान अपनी भावना का बयान करते हुए प्रश्न उठाया कि कानून किसी को भी सजा देने से पहले कानून का ख्याल क्यों नहीं रखती है. यही नहीं उन्होंने कहा कि वह जब पानी पीते, एसी चलाते तो यही महसूस करते थे कि सलमान खान ऐसे समय में क्या कर रहे होंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा महसूस करने से भी काफी तकलीफ होती है.
सलीम खान अपने दिल के दर्द को बयान करने में यही नहीं रुकी उन्होंने लिखा कहा जब वह सलमान खान से जोधपुर जेल में मिलने गए तो सलमान खान को 343 नाम से बुलाया गया. इस समय सलमान खान के बाल बिखरे हुए थे, दाढ़ी बढ़ी हुई थी. सलमान खान को ऐसा देख उनकी मां बहुत रोए थीं. सलमान खान अभी फिलहाल अपनी अगली फिल्म भारत की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म का टीजर भी पहले रिलीज हो चुका है.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…