बॉलीवुड डेस्क , मुंबई : सलमान खान अपनी दबंग इमेज के लिए फैंस के बीच जाने जाते हैं. सलमान खान बचपन से ही शरारती थे. खराब व्यवहार के लिए उनको कई बार क्लास से बाहर निकाला गया था. स्कूल की परीक्षाएं पास करने के लिए सलमान खान ने पेपर आउट भी करा लिया था. इस बात का खुलासा कपिल शर्मा के शो में हुआ. कपिल शर्मा कमेडी शो के एक एपिशोड में सलीम खान अपने तीनों बेटों सलमान खान, अरबाज खान और शुहेल खान के साथ गेस्ट बनकर आए. इस प्रोग्राम में सलमान के पिता सलीम खान ने तीनों बेटों से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया.
सलीम खान ने कहा कि हमारे घर में एक आदमी आता था जिसका नाम गणेश था. गणेश को हमारे घर में खूब इज्जत मिलती थी. गणेश के आते ही सलमान खान उसकी खूब खातिरदारी करवाते थे. यह बात हमे समझ नहीं आई . आखिर में मैने सोचा कि इस बात का पता लगाना जरुरी है. बाद में जब हमने इस बात का पता किया तब जाकर पता चला कि वह आदमी सलमान खान के स्कूल का टीचर है जो परीक्षा से पहले पेपर लेकर आता था.
सलीम खान सलमान खान के पिता है. सलीम खान फिल्म लेखन के लिए जाने जाते है. 1970-80 के दशक में सलीम ने बॉलीवुड कई सुपरहिट फिल्में दी. इन फिल्मों ने 1980-90 के दशक में पर्दे पर जमकर कमाई की इन्हीं फिल्मों ने सलीम खान को बॉलीवुड में एक मुकाम पर पहुंचाया.
Salman Khan Video: सलमान खान का लकी ब्रेसलेट अगर आप भी चाहते हैं पाना, तो करना होगा बस ये काम
पाकिस्तान के अधिकारियों ने बताया कि पाक वायुसेना ने अफगानिस्तान के पकटिका प्रांत के पहाड़ी…
यूपी के पीलीभीत में मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों के शव ले जा रही…
बिहार के पटना में प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है.…
नए राजपाल मोहम्मद आरिफ खान के बिहार आने से अब राजनीती का बाजार भी से…
रूस के हमले के बाद यूक्रेन का खार्कीव शहर धुआं-धुआं नजर आ रहा है। खार्कीव…
दिल्ली में बुधवार को संसद भवन के बाहर एक शख्स ने आत्मदाह की कोशिश की।…