नई दिल्ली : इन दिनों काजोल की फिल्म सलाम वैंकी खूब चर्चा में है. इस फिल्म में काजोल एक ऐसी माँ का किरदार निभाने जा रही हैं जिसे बेटे को लाइलाज बीमारी है. फिल्म में वैंकी के रोल को विशाल जेठवा नज़र आने वाले हैं. ऐसे में विशाल जेठवा इस समय खूब सुर्खियों में हैं. इस दौरान उन्होंने एक समाचार चैनल से अपनी फ़िल्मी जर्नी पर खुलकर बातचीत की.
विशाल जेठवा का जन्म मुंबई में हुआ जहां उनकी पढ़ाई भी यहीं से हुई. बचपन से उनका डांसर बनने का सपना था. हालांकि कुछ ही समय बाद वह डांसिंग से बोर हो गए. उन्होंने फौरन अपना करियर बदल दिया और डांसिंग से एक्टिंग की ओर मुड़ गए. लेकिन उन्होंने काफी समय तक बतौर बैकग्राउंड डांसर भी काम किया. विशाल बताते हैं कि जब 2009 में लिटिल चैंप शो के दौरान अजय देवगन, सलमान खान अपनी फिल्म लंदन ड्रीम्स के प्रमोशन के लिए आए थे तब वह बैकग्राउंड डांसर थे. आगे चलकर उन्हें डांसिंग से बोरियत होने लगी और इसे बाद उन्होंने टीवी पर महाराणा प्रताप में अकबर का किरदार निभाया.
विशाल बताते हैं कि एक्टिंग करियर के शुरूआती दौर में वह छोटे-छोटे किरदार निभाते रहे. लेकिन आज संयोग कहें या मेहनत विशाल ने ये मुकाम हासिल कर लिया. विशाल बताते हैं कि वह कई बार अपनी जर्नी देख कर इमोशनल बी हो जाते हैं. आज वह उस शो में अपनी फिल्म की प्रोमोशंस के लिए आए हैं कुछ समय पहले वह उसी मंच पर बतौर बैकग्राउंड डांसर काम करते थे.
बता दें, विशाल काजोल से पहले रानी मुख़र्जी के साथ काम कर चुके हैं. मर्दानी-2 फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया था जो उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बना. उनका कहना है कि उनके नेगटिव किरदार ने उन्हें स्टैब्लिश किया है. फिल्म पर बात करते हुए विशाल बताते हैं कि आज वह गर्व महसूस कर रहे हैं कि वह इस फिल्म का एक हिस्सा हैं.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…