नई दिल्ली : इन दिनों काजोल की फिल्म सलाम वैंकी खूब चर्चा में है. इस फिल्म में काजोल एक ऐसी माँ का किरदार निभाने जा रही हैं जिसे बेटे को लाइलाज बीमारी है. फिल्म में वैंकी के रोल को विशाल जेठवा नज़र आने वाले हैं. ऐसे में विशाल जेठवा इस समय खूब सुर्खियों में हैं. इस दौरान उन्होंने एक समाचार चैनल से अपनी फ़िल्मी जर्नी पर खुलकर बातचीत की.
विशाल जेठवा का जन्म मुंबई में हुआ जहां उनकी पढ़ाई भी यहीं से हुई. बचपन से उनका डांसर बनने का सपना था. हालांकि कुछ ही समय बाद वह डांसिंग से बोर हो गए. उन्होंने फौरन अपना करियर बदल दिया और डांसिंग से एक्टिंग की ओर मुड़ गए. लेकिन उन्होंने काफी समय तक बतौर बैकग्राउंड डांसर भी काम किया. विशाल बताते हैं कि जब 2009 में लिटिल चैंप शो के दौरान अजय देवगन, सलमान खान अपनी फिल्म लंदन ड्रीम्स के प्रमोशन के लिए आए थे तब वह बैकग्राउंड डांसर थे. आगे चलकर उन्हें डांसिंग से बोरियत होने लगी और इसे बाद उन्होंने टीवी पर महाराणा प्रताप में अकबर का किरदार निभाया.
विशाल बताते हैं कि एक्टिंग करियर के शुरूआती दौर में वह छोटे-छोटे किरदार निभाते रहे. लेकिन आज संयोग कहें या मेहनत विशाल ने ये मुकाम हासिल कर लिया. विशाल बताते हैं कि वह कई बार अपनी जर्नी देख कर इमोशनल बी हो जाते हैं. आज वह उस शो में अपनी फिल्म की प्रोमोशंस के लिए आए हैं कुछ समय पहले वह उसी मंच पर बतौर बैकग्राउंड डांसर काम करते थे.
बता दें, विशाल काजोल से पहले रानी मुख़र्जी के साथ काम कर चुके हैं. मर्दानी-2 फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया था जो उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बना. उनका कहना है कि उनके नेगटिव किरदार ने उन्हें स्टैब्लिश किया है. फिल्म पर बात करते हुए विशाल बताते हैं कि आज वह गर्व महसूस कर रहे हैं कि वह इस फिल्म का एक हिस्सा हैं.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…