Advertisement

Salaar: ‘सालार’ में होगा धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस, शूटिंग के लिए खरीदी गई 750 लग्जरी गाड़ियां

नई दिल्लीः बाहुबली स्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘सालार’ को लेकर फैंस काफी उत्तसुक हैं. इस फिल्म को लेकर प्रभास लगातार चर्चा में बने हुए हैं. वैसे तो प्रभास फिलहाल कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं, लेकिन सालार सबसे ज्यादा चर्चित और बड़े बजट की फिल्म है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है. […]

Advertisement
Salaar: ‘सालार’ में होगा धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस, शूटिंग के लिए खरीदी गई 750 लग्जरी गाड़ियां
  • November 2, 2023 8:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः बाहुबली स्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘सालार’ को लेकर फैंस काफी उत्तसुक हैं. इस फिल्म को लेकर प्रभास लगातार चर्चा में बने हुए हैं. वैसे तो प्रभास फिलहाल कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं, लेकिन सालार सबसे ज्यादा चर्चित और बड़े बजट की फिल्म है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है. लेकिन प्रभास के फैंस के लिए एक बुरी खबर है कि उन्हें फिल्म के लिए थोड़ा और समय का इंतजार करना पड़ सकता है. क्योंकि मेकर्स ने बीच में फिल्म की शूटिंग रोक दी है और इसकी वजह प्रभास है.

750 से अधिक विभिन्न लग्जरी गाड़ियां

जानकारी के अनुसार ‘सालार’ पार्ट वन-सीजफायर’ की शूटिंग के लिए जीप, टैंक, ट्रक आदि सहित 750 से अधिक विभिन्न वाहन खरीदे गए थे, क्योंकि फिल्म में बहुत सारा ऑन-ग्राउंड एक्शन है। यह किसी भी हॉलीवुड फिल्म के बड़े एक्शन सीक्वेंस जितना बड़ा होगा। प्रशांत नील एक्शन सीक्वेंस के मास्टर हैं। उनकी फिल्मों में दमदार एक्शन नजर आता है। अब वह ‘सालार’ को सबसे बड़ी एक्शनर फिल्म बनाना चाहते हैं। इस फिल्म में दर्शक दो एक्शन के मास्टर प्रशांत नील और प्रभास को पहली बार साथ देख सकेंगे।

अगले साल रिलीज होगा अगला भाग

फिल्म का दूसरा भाग छह महीने के भीतर यानी अप्रैल 2024 में रिलीज होने की उम्मीद जताई जा रही है। सालार रिलीज के दिन इसके दूसरे भाग की रिलीज डेट की सूचना दी जाएगी। निर्देशक ने कहा कि भाग दो की शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है और डबिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन भाग पर काम बाकी है।

कब रिलीज होगी फिल्म ?

खबरों के मुताबिक, यह फिल्म एक रिवेंज थ्रिलर होगी, जिसमें हाई-लेवल एक्शन सीक्वेंस होंगे। फिल्म में प्रभास के साथ अभिनेत्री श्रुति हासन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। वहीं, पृथ्वी राज सुकुमारन और जगपति बाबू भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी यह फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी।

Advertisement