नई दिल्लीः प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘सालार(Salaar) पार्ट वन – सीजफायर’ 22 दिसंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। बता दें कि इस फिल्म को लेकर अटकलें थीं कि इसमें केजीएफ स्टार यश का कैमियो होगा। दर्शक केजीएफ के रॉकी भाई के फिल्म में आने से एक क्रॉसओवर की उम्मीद कर रहे थे। अब फिल्म के प्रोड्यूसर विजय किरागांदुर ने इन अफवाहों पर सफाई दी है।
जानकारी के मुताबिक निर्माता विजय ने यश के कैमियो से इनकार किया और कहा, मुझे लगता है कि निर्देशक(director) प्रशांत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि केजीएफ(KGF) और सालार के बीच कोई संबंध नहीं है। फिल्म में कोई कैमियो नहीं है। तो यह सच नहीं है।
यश के कैमियो को लेकर अटकलें तब मजबूत हो गईं जब बाल गायिका तीर्था सुभाष ने कहा कि वह ‘सालार’ में ‘यश अंकल के कैमियो’ को लेकर उत्साहित थीं। बाद में उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि वह भ्रमित हो गई हैं। “मैंने केजीएफ कई बार देखी है। मेरे पिता ने मुझसे कहा कि सालार की टीम वही थी, जिसने केजीएफ(KGF) बनाई थी। इसलिए, मैंने मान लिया कि यश अंकल भी सालार(Salaar) में होंगे।
यह भी पढ़े: KING KHAN: वैष्णो देवी के बाद, शाहरुख खान ‘डनकी’ की रिलीज से पहले शिरडी मंदिर पहुंचे
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…