नई दिल्लीः प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘सालार(Salaar) पार्ट वन – सीजफायर’ 22 दिसंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। बता दें कि इस फिल्म को लेकर अटकलें थीं कि इसमें केजीएफ स्टार यश का कैमियो होगा। दर्शक केजीएफ के रॉकी भाई के फिल्म में आने से एक क्रॉसओवर की उम्मीद कर […]
नई दिल्लीः प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘सालार(Salaar) पार्ट वन – सीजफायर’ 22 दिसंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। बता दें कि इस फिल्म को लेकर अटकलें थीं कि इसमें केजीएफ स्टार यश का कैमियो होगा। दर्शक केजीएफ के रॉकी भाई के फिल्म में आने से एक क्रॉसओवर की उम्मीद कर रहे थे। अब फिल्म के प्रोड्यूसर विजय किरागांदुर ने इन अफवाहों पर सफाई दी है।
जानकारी के मुताबिक निर्माता विजय ने यश के कैमियो से इनकार किया और कहा, मुझे लगता है कि निर्देशक(director) प्रशांत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि केजीएफ(KGF) और सालार के बीच कोई संबंध नहीं है। फिल्म में कोई कैमियो नहीं है। तो यह सच नहीं है।
यश के कैमियो को लेकर अटकलें तब मजबूत हो गईं जब बाल गायिका तीर्था सुभाष ने कहा कि वह ‘सालार’ में ‘यश अंकल के कैमियो’ को लेकर उत्साहित थीं। बाद में उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि वह भ्रमित हो गई हैं। “मैंने केजीएफ कई बार देखी है। मेरे पिता ने मुझसे कहा कि सालार की टीम वही थी, जिसने केजीएफ(KGF) बनाई थी। इसलिए, मैंने मान लिया कि यश अंकल भी सालार(Salaar) में होंगे।
यह भी पढ़े: KING KHAN: वैष्णो देवी के बाद, शाहरुख खान ‘डनकी’ की रिलीज से पहले शिरडी मंदिर पहुंचे