मुंबई: राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का नया गाना ‘सजना वे सजना’ हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें एक्ट्रेस शहनाज गिल का शानदार अंदाज देखने को मिल रहा है। गाने में शहनाज और राजकुमार की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं शहनाज के फैंस उनके इस आइटम सॉन्ग को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें कर रहे हैं। बता दें जब से शहनाज ने इस गाने का टीजर शेयर किया था, तभी से ही फैंस इसे देखने के लिए इंतज़ार कर रहे थे। अब जब ये गाना यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है, जो की खूब पसंद किया जा रहा है।
‘सजना वे सजना’ शहनाज गिल का पहला आइटम सॉन्ग है, जिसे पॉपुलर सिंगर सुनिधि चौहान और दिव्या कुमार ने आवाज दी है। वहीं गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं। फैंस का कहना है कि शहनाज का यह गाना इस सीजन का ब्लॉकबस्टर बनने वाला है। एक फैन ने शहनाज की तारीफ करते हुए लिखा, इस गाने में शहनाज के मूव्स किलर हैं और उनका लुक बेहद ही खूबसूरत लग रहा है। वहीं कुछ फैंस ने तो इसे फिल्म का सबसे हिट गाना बता दिया है।
गाने में शहनाज के एक्सप्रेशन्स, ड्रेसिंग और मेकअप की भी जमकर सराहना हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग शहनाज के नए अंदाज की तारीफें करते नहीं थक रहे। वहीं इससे पहले फिल्म का एक और गाना ‘चुम्मा’ रिलीज हुआ था, जिसमें पवन सिंह और राजकुमार राव ने धमाकेदार डांस किया था। उस गाने को भी दर्शकों से खूब प्यार मिला था।
फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है। यह एक फैमिली फिल्म है, जिसमें राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म के गानों को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और अब ‘सजना वे सजना’ के रिलीज होने के बाद, फिल्म को लेकर एक बार फिर से चर्चा होने लगी है.
ये भी पढ़ें: सिंघम अगेन का ट्रेलर हुआ रिलीज, एक नहीं बल्कि 8 स्टार्स मचाएंगे घूम…..
रमेश बिधूड़ी एक वीडियो में कहते सुनाई दे रहे हैं, "लालू ने कहा था कि…
जब शंकराचार्य से पूछा गया कि क्या किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी को शंकराचार्य की उपाधि…
मेट्रो ट्रेन अब सिर्फ दिल्ली और कोलकाता तक ही सीमित नहीं है. इसका विस्तार देश…
मध्य-प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 स्पा…
सेहतमंद जीवन के लिए सब्जियों का सेवन बेहद ज़रूरी है, लेकिन कुछ सब्जियां गलत तरीके…
बारां के धाकड़खेड़ी गांव में पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की धारदार हथियार…