अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म केसरी की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसी बीच उनकी अगली फिल्म हाउसफुल 4 का ऐलान हो गया है. साजिद नाडियाडवाला के निर्देशन में बनने जा रही इस फिल्म की पूरी कास्ट की घोषणा कर दी गई है.
नई दिल्ली: अक्षय कुमार की सुपर डुपर हिट कॉमेडी फिल्म हाउसफुल के चौथे सीरीज की घोषणा हो गई है. अक्षय कुमार एक बार फिर से अपनी बेहतरीन कॉमेडी और पूरी टीम के साथ हंसाने के लिए हाउसफुल 4 में नजर आएंगे. अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में रितेश, देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन और पूजा हेगड़े नजर आएंगी. वहीं फिल्म का निर्देशन साजिद नाडियाडवाला वाला ही करेंगे. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीटर पर इस बात की जानकारी दी है.
बता दें ऐसी खबर आ रही थी कि निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने एक बार फिर साजिद खान को यह फिल्म निर्देशित करने को कहा है. नाडियाडवाला ग्रैंडसंस लिमिटेड ने एक आधिकारिक बयान में पुष्टि की कि साजिद खान फिल्म का निर्देशन करेंगे. हालांकि अब ऐसा नहीं होगा बल्कि दंगल के निर्देशक नितेश तिवारी के साथ मिलकर साजिद इस फिल्म का निर्देशन करेंगे. जुड़वा 2 और बागी 2 जैसी हिट फिल्में साजिद दे चुके हैं. फॉक्स स्टूडियों के बैनर तले साजिद एक बार फिर से काम करने जा रहे हैं.
#BreakingNews: A hat-trick of franchises… After #Judwaa2 and #Baaghi2, Sajid Nadiadwala and Fox Star Studios create hat-trick with #Housefull4… Will also partner for Nitesh Tiwari’s next after #Dangal… #HouseFull4 stars Akshay, Bobby Deol, Riteish, Kriti Sanon, Pooja Hegde.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 25, 2018
गौरतलब है कि हाउसफुल की पिछली तीनों सीरीज ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. इस बार भी फिल्म से कुछ ऐसी ही उम्मीद है. अक्षय कुमार के साथ बॉबी देओल की जोड़ी करीब 8 साल बाद देखने को मिलेगी. इससे पहले दोनों फिल्म अजनबी, दोस्ती: फ्रेंड्स फॉरएवर, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों और थैंक्यू यू जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. बॉबी देओल इन फिल्म सलमान खान के साथ रेस 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं वहीं अक्षय कुमार देसरी की शूटिंग का आखिरी शेड्यूल खत्म करने में लगे हैं. दोनों की फिल्मों की शूटिंग खत्म होने के बाद हाउसफुल 4 की शूटिंग पर काम शुरू हो जाएगा.
सोनम कपूर की शादी में नहीं जाएंगी दीपिका पादुकोण, सामने आई वजह
वरुण धवन अपने बर्थडे पर पार्टी नहीं, फोटो में देखिए कैसे कलंक के लिए कर रहे हैं जी-तोड़ तैयारी